मुख्य सचिव और प्रमुख शासन सचिव ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से ली बैठक
छात्रावासों में निवासरत बच्चों से किया संवाद
उदयपुर। राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से संचालित छात्रावासों में कई तरह की सुविधाओं का विस्तार किया है। अधिकारियों को चाहिए कि वह सतत निगरानी करते हुए उन सुविधाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचना सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव बुधवार शाम को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधिकारियों व आश्रम छात्रावासों के वार्डन व बच्चों से संवाद कर रही थी। इस दौरान विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता तथा जनजाति आयुक्त ताराचंद मीणा भी यहां आयुक्तालय के वीसी हॉल में मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से जानकारी लेने के उपरान्त विभिन्न जिलों के आश्रम छात्रावासों की बालिकाओं से संवाद किया। इसमें उन्होंने उड़ान योजना के तहत वितरित किए जा रहे सेनेटरी नेपकिन को लेकर चर्चा कर फीडबेक लिया।
हर सप्ताह हो वार्डन की वीसी
मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने जनजाति आयुक्त को हर सप्ताह वार्डन के साथ वीसी लेकर छात्रावासों में फर्नीचर, स्मार्ट क्लास रूम, स्कॉलरशिप स्कीम्स, सेनेटरी नेपकिन वितरण, हॉस्टल की समस्याओं आदि का फीडबेक लेकर अवगत कराने को कहा। इस पर जनजाति आयुक्त मीणा ने आश्वस्त करते हुए अवगत कराया कि वीसी के साथ ही शनिवार एवं रविवार को वार्डन्स से व्यक्तिगत रूप से बैठक कर फीडबैक लिया जाएगा। इस सप्ताह डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा के वार्डन्स की बैठक रखी गई है। वीसी में प्रमुख शासन सचिव गुप्ता ने सभी जिला कलक्टर्स से छात्रावासों के संबंध में जानकारी ली। वहीं कई छात्रावासों में सीधे वार्डन और छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया। इस दौरान स्मार्ट क्लासेज का नियमित उपयोग करने, उड़ान योजना के तहत नियमित सेनेटरी नेपकिन वितरण, नेपकिन निस्तारण की व्यवस्था, छात्रावास में साफ सफाई आदि को लेकर निर्देशित किया। वीसी में अतिरिक्त आयुक्त अनिल शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि अनुराग भटनागर, संयुक्त निदेशक आईटी गिरिराज कतिरिया, ओआईसी शिक्षा बुद्धिप्रकाश उपाध्याय, ईएमआरएस सलाहकार आयुष गोयल आदि उपस्थित रहे।
जनजाति आयुक्त की कार्यशैली की प्रशंसा
मुख्य सचिव ने जनजाति आयुक्त ताराचंद मीणा की कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मीणा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक समान ऊर्जा के साथ कार्य करने में सक्षम हैं। उन्होंने जनजाति आयुक्त को अपनी प्रशासनिक कुशलता और कार्य क्षमता से जनजाति आश्रम छात्रावासों में बेहतर से बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने, छात्रावासों को और अधिक सुदृढ बनाने के लिए आवश्यक सुझाव देने एवं नवाचार करने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत ऑनलाइन ऋण आवेदन पोर्टल शुरू
उदयपुर। राष्ट्रीय निगम योजना से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ बुधवार को किया गया है। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं में आवेदन किये जा सकेंगें।
भटनागर ने यह भी बताया कि इसके लिए निर्धारित पात्रता के अनुसार आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिये वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिये। सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिये आय सीमा की बाध्यता नही है। योजनान्तर्गत लघु व्यवसाय शहरी एवं ग्रामीण, महिला समृद्धि योजना शिक्षा ऋण योजना, डेंयरी, जीप, ऑटो रिक्षा ई रिक्शा इत्यादि के लिये आवेदन किये जा सकेगें। प्रार्थी अपनी एसएसओ आई द्वारा या ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं किसी ऋणदात्री संस्था का ऋणी नही होने की स्वघोषणा स्कैन करके साथ में अपलोड करनी होगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : ऋण लेने वालों को औजार व टूलकिट के लिए मिलेंगी 5 हजार रुपये की सहायता
उदयपुर। अनुसूचित जाति विकास कोष एवं वाल्मीकि समुदाय विकास कोष के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बैंको से ऋण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिये औजार व टूलकिट आदि के 5 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि इस योजना में वर्ष 2023-24 में ऋण प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति एवं वाल्मीकि समुदाय के लाभार्थी जो अपने स्वरोजगार में औजारों का उपयोग करते है। ऐसे पात्र ऋणियों द्वारा औजार खरीदने का मूल बिल एवं औजारों के साथ खुद का फोटो प्रस्तुत करने पर अधिकतम 5 हजार रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में क्ठज् के माध्यम से जमा करायी जायेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं वाल्मीकि समुदाय के बीपीएल या समकक्ष वार्षिक आय (षहरी क्षेत्र के लिये 60120 रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये 54300 रुपये निर्धारित है) वाले लाभार्थी पात्र हांगे। पात्रताधारक अनुसूचित जाति एवं वाल्मीकि समुदाय के व्यक्ति औजार एवं टुल कीट खरीद के मूल बिल, टुलकीट व औजार के साथ स्वयं के फोटो, आधार-जनाधार कार्ड की प्रति, जाति प्रमाणपत्र की प्रति एवं जनाधार में जुड़े हुए बैंक खाते की डायरी की प्रति लेकर जिला कलक्ट्रेट उदयपुर में जिला परिषद् भवन के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नम्बर 102 एवं 103 में संचालित अनुजा निगम कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
संविदा शर्तों पर नियुक्ति एवं पदस्थापन काउंसलिंग 27 व 28 को
उदयपुर। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार “राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखा जाना, नियम-2022“ अन्तर्गत सहायक अध्यापक लेवल प्रथम व सहायक अध्यापक लेवल-द्वितीय संविदा भर्ती-2023 के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की संविदा शर्तो पर नियुक्ति एवं पदस्थापन काउंसलिंग 27 व 28 जुलाई को राउमावि गोवर्धन विलास में सुबह 9 बजे से आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई को अध्यापक लेवल 1 एवं 28 जुलाई को अध्यापक लेवल 2 गणित व विज्ञान, अंग्रेजी की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। संबंधित अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में प्रातः 9.30 से 11 बजे तक उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। निर्धारित समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पंजीकृत अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के पश्चात् की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। इस हेतु अधिक जानकारी मेरिट एवं रिक्त पदों की सूचना विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।
टाइगर फेस्टिवल 28-29 को
उदयपुर। वन विभाग के वन्यजीव प्रभाग डब्ल्यू.डब्ल्यूएफ इंडिया एवं ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा टाइगर फेस्टिवल का आयोजन 28 व 29 जुलाई को किया जाएगा। उप वन संरक्षक अरूण कुमार डी. ने बताया कि इस आयोजन जिसमें बाघ संरक्षण को गतिविधि देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। टाइगर फेस्टिवल के तहत आयोजित टाइगर ट्रेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम 27 जुलाई को शाम 4 बजे तक को ई-मेल एसोनी एटदीरेट डब्ल्यूडब्ल्यूएफइंडिया-नेट या वाट्सअप नंबर 9828066650 पर प्रेषित करने होंगे।
About Author
You may also like
-
Udaipur city news : सियासत में रघुवीर मीणा की कश्ती, फतहसागर में नाव अटकी, पर्यटकों व कांग्रेस की सांसे अटकी
-
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : पूरे देश में मतदान जारी, ट्रंप और हैरिस में कांटे की टक्कर…अब तक क्या-क्या हुआ
-
मुंबई पुलिस ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला को रिहा किया
-
मिथुन की पहली पत्नी का अमेरिका में निधन : चार महीने का प्यार, एक उम्र की जुदाई, हेलेना की अधूरी मोहब्बत का आखिरी पन्ना
-
उदयपुर सिटी न्यूज : पिंडवाड़ा मार्ग पर एक्सीडेंट और फतहपुरा चौराहे पर 20 दुकानें हटाने की बड़ी खबरें