
जयपुर। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिव प्रसाद नकाते ने गुरुवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने एसएमएस अस्पताल के विभिन्न विभागों में जाकर करीब 5 घन्टे तक बारीकी से निरिक्षण किया और अस्पताल प्रशासन को स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए निर्देश दिए।

नकाते ने अस्पताल में आउटडोर एवं इनडोर सुविधाओं सहित धन्वतरि भवन, बांगड़ अस्पताल आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति, प्रत्येक दवा काउंटर और जांच केंद्र पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आउटडोर और इनडोर में मरीजों एवं उनके परिजनों से बात कर चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. मरीजों एवं परिजनों द्वारा बताई गई समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

श्री नकाते ने अस्पताल परिसर में टूटी सड़क को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि विशेष परिस्थितियों में दवा केन्द्रों पर निशुल्क दवा उपलब्ध नहीं होने पर रोगियों को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्रों से दवाएं उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. अस्पताल प्रशासन एवं सभी कार्मिक पूरी निष्ठां के साथ अपने दयित्वों का निर्वहन कर रोगियों को गुणवत्ता-युक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं।
निरीक्षण के दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, नर्सिंग अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
About Author
You may also like
-
हिंदुस्तान जिंक का एआई क्रांति : कार्यस्थल सुरक्षा में नया आयाम
-
मेवाड़ की विरासत को नमन : सीएम भजनलाल शर्मा ने अरविंद सिंह मेवाड़ को दी श्रद्धांजलि, परिवार के दुख में हुए शामिल
-
कर चोरी का मामले में मिराज ग्रुप के सीएमडी मदनलाल पालीवाल को सशर्त जमानत, जांच में नया मोड़
-
मासूम की हत्या : ‘दृश्यम’ जैसा ट्विस्ट, नाबालिग के बदलते बयान से उलझी पुलिस
-
इजराइल के हमलों में ग़ज़ा में 50,000 से ज्यादा की मौत – हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय