झालावाड़। जिले के थाना सदर क्षेत्र में बुधवार को कचरा बीनने वाली एक महिला को अगवा कर गैंगरेप की घटना का गठित एसआईटी द्वारा 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। मामले में दो बाल अपचारियों को डिटेन किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि बुधवार को एसआरजी हॉस्पिटल में भर्ती मूलतः मध्य प्रदेश निवासी पीड़िता ने पर्चा बयान दिया कि वह अपने पति और परिवार के साथ झालावाड़ में एक अस्थाई डेरे में रह रही है। सुबह 10:00 बजे वह कचरा बीनने के लिए डेरे से निकली थी। उसके साथ छोटे बच्चे थे। प्लास्टिक की पॉलिथीन बीनते बीनते पाटन रोड खंडिया होते हुए रेलवे लाइन की पुलिया के पास कपास्या कुंआ की तरफ पहुंची, तभी वहां 5 लड़के आ गए और उन्हें घेर लिया।
एक बाइक पर दो लड़के बैठे थे। एक ने हरे रंग की शर्ट और दूसरे ने काले रंग की पेंट पहन रखी थी। दोनों लड़कों ने उसे पकड़ कर जबरदस्ती बाइक पर बीच में बैठा लिया और वहां से करीब तीन-चार किलोमीटर दूर ले गये। जहां दोनों ने बारी-बारी उसके साथ बलात्कार किया। दोनों लड़कों ने मुंह ढक रखे थे। जब वह बेहोश हो गई तो बाइक से रोड पर छोड़कर भाग गए। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल कैलाश चंद को सौंपी गई।
सूचना मिलते ही एसपी तोमर, एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा व थाना पुलिस तुरन्त अस्पताल पहुंची। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर अज्ञात मुलजिमों की सूचना देने वाले को 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई।
एसपी तोमर ने बताया कि गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर गुरुवार को घटना में शामिल दो बाल अपचारियों को डिटेन किया है। जिनसे अनुसंधान किया जा रहा है।
About Author
You may also like
-
इकराम कुरैशी का गरजता बयान: पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
-
क्राइम स्टोरी : “मिर्ची, हथौड़ी और बदले की आग – एक फोटोग्राफर की बेरहम मौत”
-
नगर निगम के परिसीमन के विरोध में सीसारमा गांव का जिला कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन
-
“भ्रष्टाचार का जाल : इंजीनियर अशोक कुमार जांगिड़ केस”
-
साज़ ओ आवाज़ का जादू : उदयपुर में पला, देशभर में छा गया आदिज इमरान का नया नग़्मा