जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के शूटर रोहित सिंह राठौड़ के जयपुर के खातीपुरा इलाके में सुंदरवन कॉलोनी में किया गया अवैध निर्माण गुरुवार को ग्रेटर नगर निगम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की उनके घर में बातचीत के बहाने घुसे दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम एंड एजीटीएफ श्री दिनेश एमएन ने बताया कि शूटर की पहचान रोहित सिंह राठौड़ निवासी गांव जूसरी थाना मकराना हाल जसवंत नगर जयपुर एवं नितिन फौजी निवासी थाना सदर महेंद्रगढ़ हरियाणा के रूप में की गई। इन दोनों बदमाशों को गठित एसआईटी द्वारा दिल्ली पुलिस के सहयोग से 10 दिसंबर को चंडीगढ़ से दस्तयाब किया गया।
शूटर रोहित सिंह राठौड़ द्वारा खातीपुरा इलाके में अवैध कब्जा की सूचना मिलने पर इस बारे में संबंधित नगर निगम को अवगत कराया गया। गुरुवार को पुलिस दल की मौजूदगी में ग्रेटर नगर निगम द्वारा खातीपुरा के सुंदर नगर में शूटर रोहित राठौड के किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
About Author
You may also like
-
CBI Arrests Punjab Police DIG and Private Associate in ₹8 Lakh Bribery Case
-
CBI ने पंजाब पुलिस के DIG और निजी व्यक्ति को ₹8 लाख की रिश्वत के मामले में किया गिरफ्तार
-
Two Men Arrested Following Death of Lostprophets Singer Ian Watkins in Prison Attack
-
झुंझुनूं में 6.4 करोड़ रुपये की चोरी की चांदी जब्त : चेन्नई से गायब 365 किलो चांदी के साथ 3 गिरफ्तार, जयपुर से पिलानी तक चला पीछा
-
क्रिकेटर रिंकू सिंह को ईमेल से 5 करोड़ की रंगदारी की धमकी — संदिग्ध ने खुद को डी-कंपनी का सदस्य बताया, ट्रिनिदाद से भेजे गए थे ईमेल