उदयपुर। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने सोमवार को राज्यसभा में अताराकिंत प्रश्न के माध्यम से कैयर्न-ओएनजीसी कंसोर्टियम की पालनपुर गैस पाइपलाइन को मंजूरी का मुदद्ा उठाया।
सांसद गरासिया ने राज्यसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि सरकार द्वारा कैयर्न-ओएनजीसी कन्सोर्टियम के पक्ष में पालनपुर (गुजरात) तक गैस पाइप लाइन के निर्माण को अपनी मंजूरी क्यों दी गई, जबकि राजस्थान से उत्पादित गैस का उपयोग राज्य के 8 अधिसूचित भौगोलिक क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों में शहरी गैस वितरण परियोजनाओं के विकास के लिए किया जा सकता है। क्या सरकार का इस पर पुनर्विचार करने का विचार है और यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं? प्रति उत्तर में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी ने बताया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) कंपनियों को एक सामान्य केरियर पाइपलाइन बिछाने, निर्माण, संचालन और विस्तारकरने के लिए प्राधिकृत करती है। पीएनजीआरबी ने बताया कि पालनपुर (गुजरात) तक गैस पाइपलाइन के निर्माण के लिए कैयर्न ओएनजीसी कंसोर्टियम को कोई अनुमोदन प्रदान नहींं किया गया है। इसके अलावा, पीएनजीआरबी ने बताया कि पाली राजस्थान में बाड़मेर क्षेत्र को जोड़ते हुए मेहसाना-भटिंडा पाइपलाइन (एमबीपीएल) के विस्तार की अनुमोदन प्रदान किया जा चुका है। यह विस्तारित परियोजना जीएमपीएल इंडिया गैस नेट लिमिटेड (जीआईजीएल) द्वारा शुरू की गई है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन मार्ग में पठानकोट कैंट व शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी
-
मेवाड़ में उपचुनाव : सीएम की प्रतिष्ठा और प्रदेशाध्यक्ष की परीक्षा
-
मेवाड़ में उपचुनाव : सीएम की प्रतिष्ठा और प्रदेशाध्यक्ष की परीक्षा
-
उदयपुर में आदिवासी समुदाय का विरोध प्रदर्शन : भाजपा नेता पर भड़काऊ बयान का आरोप, उदयपुर सांसद कटघरे में
-
रेलवे बोर्ड के सदस्य ने किया उदयपुर स्टेशन का निरीक्षण, इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर जताई संतुष्टि