
पुलिस ने कसी कमान, सहकार भवन से आगे नहीं बढ़ने देंगे प्रदर्शनकारी
जयपुर | इंदिरा गांधी पर मंत्री की टिप्पणी और छह विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने आज विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता 22 गोदाम स्थित सहकार भवन के पास जुटे हैं और वहीं से विधानसभा की ओर कूच की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और प्रदर्शनकारियों को सहकार भवन से आगे नहीं बढ़ने देने की रणनीति पर काम कर रहा है।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम, बैरिकेडिंग के पार नहीं जाने देंगे प्रदर्शनकारी
22 गोदाम सर्किल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारत पेट्रोल पंप से विधानसभा की ओर जाने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग से सील कर दिया गया है। दोहरी बैरिकेडिंग के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए मंच बनाया गया है, लेकिन पुलिस ने उन्हें पेट्रोल पंप से पहले ही रोकने की योजना बनाई है।
सियासी संग्राम के 3 बड़े पहलू:
1. कांग्रेस ने विधानसभा में किया था जोरदार हंगामा
21 फरवरी को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर टिप्पणी से कांग्रेस भड़क उठी। कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जोरदार हंगामा किया। गहलोत ने जवाब में कहा था कि 2023-24 में ‘आपकी दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर योजना चलाई गई थी।
2. सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने ‘दादी’ शब्द के सम्मानसूचक होने की दलील दी, लेकिन कांग्रेस ने इसे तंज माना और हंगामा बढ़ता चला गया। कांग्रेस विधायक स्पीकर की टेबल तक पहुंच गए, जिसके बाद सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी।
3. छह कांग्रेस विधायकों को किया गया निलंबित
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सदन में कांग्रेस विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा, जिसे स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मंजूरी दे दी। गोविंद सिंह डोटासरा, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।
सियासी हलकों में उबाल, कांग्रेस का विरोध तेज
कांग्रेस ने इस निलंबन और इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को भाजपा सरकार की “असली मानसिकता” करार दिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ सदन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सड़क पर भी इसका पुरजोर विरोध होगा।
भले ही पुलिस ने विधानसभा की ओर जाने वाले रास्तों को सील कर दिया हो, लेकिन कांग्रेस का आंदोलन थमता नजर नहीं आ रहा। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी तापमान और बढ़ सकता है।
About Author
You may also like
- 
                
हरमाड़ा, जयपुर : मौत बनकर दौड़ा डंपर, 13 लोगों की चीखें हाईवे पर थम गईं
 - 
                
खान सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक : 49वां खान सुरक्षा सप्ताह शुरू
 - 
                
हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर और ‘रोमांस के किंग’ शाहरुख़ ख़ान की कहानी
 - 
                
Cambridgeshire Train Stabbings : Inside the 14 Minutes of Terror — And the Heroism That Saved Lives
 - 
                
नारायण सेवा संस्थान में तुलसी–शालिग्राम विवाह धूमधाम से सम्पन्न