
नई दिल्ली/शिलॉन्ग। हनीमून पर गए नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या ने देशभर का ध्यान खींचा था। अब इस सनसनीखेज मामले में बड़ी प्रगति सामने आई है। लापता चल रही पत्नी सोनम रघुवंशी ने मेघालय पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस बात की पुष्टि स्वयं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पोस्ट के जरिए की है।
सोनम रघुवंशी ने किया सरेंडर, तीन हमलावर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री संगमा ने बताया कि मेघालय पुलिस को राजा रघुवंशी हत्याकांड में सात दिनों के भीतर उल्लेखनीय सफलता मिली है। सोनम रघुवंशी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन अन्य हमलावर भी पकड़े गए हैं। चौथे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।
संगमा ने लिखा –”राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को सात दिनों के भीतर एक बड़ी सफलता मिली है… मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला (सोनम) ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है। बहुत बढ़िया मेघालय पुलिस!”
11 दिन में कैसे हुआ घटनाक्रम?
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। शादी के महज 9 दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून पर रवाना हुए। पहले वे असम गए जहां मां कामाख्या मंदिर में दर्शन किए, और 23 मई को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग पहुंचे।
24 मई के बाद दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए, जिसके बाद दोनों परिवारों को चिंता हुई। संपर्क न हो पाने पर राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद इमरजेंसी फ्लाइट से शिलॉन्ग पहुंचे।
राजा की लाश खाई में मिली, सोनम गायब थी
स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया। आठ दिन की मशक्कत के बाद राजा रघुवंशी का शव शिलॉन्ग के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ। उनके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे, जिससे स्पष्ट था कि मौत सामान्य नहीं थी।
वहीं, सोनम रघुवंशी गायब थी, जिससे शक और गहराने लगा। सोशल मीडिया पर ‘#JusticeForRaja’ ट्रेंड करने लगा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की।
क्या शक की सुई सोनम पर?
माना जा रहा है कि हत्या की साजिश में सोनम रघुवंशी की मुख्य भूमिका हो सकती है। जिन तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी मध्य प्रदेश के ही हैं। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि क्या सोनम ने शादी से पहले या बाद में इन हमलावरों से संपर्क साधा था?
क्या यह शादी एक साजिश का हिस्सा थी? क्या हनीमून का बहाना सिर्फ राजा को मेघालय बुलाने और हत्या करने के लिए रचा गया षड्यंत्र था? इन सवालों के जवाब अब सोनम की पूछताछ से मिलने की उम्मीद है।
CBI जांच की मांग और राजनीतिक दबाव
राजा की मौत के बाद मामला राजनीतिक रूप ले चुका है। पीड़ित परिवार के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। फिलहाल मेघालय पुलिस ने मामला अपने हाथ में रखते हुए बारीकी से जांच जारी रखी है।
मेघालय पुलिस पर दबाव के बावजूद तेज़ कार्रवाई
इस केस ने ना केवल सोशल मीडिया पर आक्रोश फैलाया, बल्कि मेघालय पुलिस पर जबरदस्त दबाव भी बना। बावजूद इसके, पुलिस ने प्रोफेशनलिज्म दिखाते हुए पहले शव की बरामदगी, फिर संदिग्धों की पहचान और अब गिरफ्तारियां कर मामले में अहम प्रगति की है।
अब पुलिस सोनम से विस्तृत पूछताछ करेगी और उस चौथे फरार आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही इस हत्याकांड के पीछे की असली वजह और पूरे षड्यंत्र की परतें खुलने की उम्मीद है।
About Author
You may also like
-
अंतरराष्ट्रीय प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स दिवस : दिव्यांगों को आत्मसम्मान लौटा रहा है उदयपुर का नारायण सेवा संस्थान
-
फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार : उदयपुर जिले में जर्जर स्कूलों की मरम्मत का क्या हुआ?… 5415 कक्षा-कक्ष असुरक्षित…उम्मीद है कलेक्टर साहब इस पर संज्ञान जरूर लेंगे
-
Wicked’ star Jonathan Bailey is People’s Sexiest Man Alive
-
DMK Takes Battle Over Electoral Roll Revision in Tamil Nadu to the Supreme Court
-
हरमाड़ा, जयपुर : मौत बनकर दौड़ा डंपर, 13 लोगों की चीखें हाईवे पर थम गईं