जयपुर। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उप-मुख्यमंत्री के रूप में पहले दीया कुमारी और फिर प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली है।

जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है। यह संयोग है कि वे अपने जन्मदिन पर अपने राज्य के मुख्यमंत्री बने।
बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में गत मंगलवार को सीएम और डिप्टी सीएम के नामों का एलान किया था।

इससे पहले, तीन दिसंबर को राज्य विधानसभा के आए नतीज़ों में बीजेपी ने 199 में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी। समारोह में मोदी मोदी के नारे लगते रहे।
गहलोत-शेखावत दिखे एक साथ
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा की तरह समारोह में पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह में वे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बगल में बैठे थे।
शेखावत के दूसरी तरफ़ वसुंधरा राजे सिंधिया भी बैठी दिखीं। गहलोत पिछले दिनों संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी ‘घोटाले’ के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत पर बार-बार आरोप लगाते रहे हैं।
About Author
You may also like
-
लोककलाओं का महासंगम : शिल्पग्राम उत्सव 2025 का भव्य आग़ाज़ 21 दिसंबर से
-
49वां माइंस सेफ्टी वीक: हिन्दुस्तान जिंक ने खनिकों की सुरक्षा और दक्षता को दिया बढ़ावा
-
उदयपुर में देह व्यापार पर पुलिस का बड़ा एक्शन, हैरिटेज रिसोर्ट में रेव पार्टी का भंडाफोड़, 31 युवक व 08 युवतियों सहित 39 आरोपी गिरफ्तार
-
देश दुनिया की प्रमुख खबरें यहां पढ़िए…संसद से लेकर सड़क तक, ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक
-
मुखर्जी चौक सब्जी मंडी होगी व्यवस्थित : पार्किंग स्थल का होगा विकास, पुलिस चौकी के लिए बनेंगे पक्के कमरे