
राजस्थान को पर्यटन में बनायेंगे नंबर वन डेस्टिनेशन – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
जयपुर। फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 की शुक्रवार को भव्य शुरुआत हुई। तीन दिवसीय इस महत्त्वपूर्ण आयोजन का पहला दिन राजस्थान की परंपरा और आधुनिकता के संगम का सजीव उदाहरण बना। सिटी पैलेस में हुए उद्घाटन सत्र में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, राजस्थान पर्यटन विभाग की कमिश्नर सुश्री रुक्मणि रियाड़, एफएचटीआर प्रेसिडेंट श्री कुलदीप सिंह चंदेला, एफएचटीआर महासचिव सीए वीरेंद्र एस. शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र एस. शाहपुरा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की परंपरा, संस्कृति और मेहमाननवाज़ी हमारी असली ताक़त है। आरडीटीएम 2025 इसी पहचान को और सशक्त बनायेगा और राज्य को पर्यटन जगत की अग्रिम पंक्ति में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान को दुनिया का नंबर वन डेस्टिनेशन बनाना है। हम जल्दी ही राजस्थान में पर्यटन ऐप शुरू करेंगे जिसकी सहायता से पर्यटकों को राजस्थान घूमना आसान हो जाएगा खासकर महिला पर्यटकों को यह पर्यटक ऐप राजस्थान घूमने के अनुभव को अच्छा और सुरक्षित बनाएगा। उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में पर्यटक सुविधाओं का विकास कर रहें हैं। हम शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण का कार्य भी कर रहें हैं।

राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर,कला, संस्कृति के संरक्षण पर हमारा विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ़ पर्यटन को बढ़ावा देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह निवेश, रोज़गार और स्थानीय समुदायों के विकास का भी सेतु है। आरडीटीएम के ज़रिए राजस्थान वैश्विक मानचित्र पर और भी मज़बूती से उभरेगा।
राजस्थान पर्यटन विभाग की कमिश्नर सुश्री रुक्मणि रियार ने कहा कि आरडीटीएम 2025 सिर्फ़ एक आयोजन भर नहीं है, बल्कि यह राजस्थान की बदलती हुई पर्यटन दृष्टि और संभावनाओं का प्रतिबिंब है।
एफएचटीआर प्रेसिडेंट श्री कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि आरडीटीएम 2025 ने साबित किया है कि जब परंपरा और आधुनिकता साथ आते हैं तो पर्यटन जगत को नई दिशा मिलती है।
इस अवसर पर पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों और संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। इस शृंखला में सीनियर होटलियर श्री अजीत कुमार बंसल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया साथ ही Enduring Impact on Tourism & Administration पुरस्कार आईएएस श्री निरंजन कुमार आर्य को प्रदान किया गया। Woman Empowerment in Hospitality & Tourism पुरस्कार आईएएस श्रीमती गायत्री राठौड़ को मिला। Legacy of Heritage & Tourism पुरस्कार सामोद होटल्स (रावल रघुवेंद्र सिंह एवं रावल यदुवेंद्र सिंह सामोद) को दिया गया। इसके साथ ही Hall of Fame पुरस्कार इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ टूर ऑपरेटर्स के पूर्व प्रेसिडेंट श्री राजीव मेहरा को तथा Outstanding Journalism – Wildlife & Tourism पुरस्कार सीनियर जर्नलिस्ट श्री निर्मल तिवारी को प्रदान किया गया।

बी2बी मीटिंग्स और एक्सपो रहेंगे मुख्य आकर्षण-
13 और 14 सितम्बर को बी.एम. बिड़ला कन्वेंशन सेंटर में खरीदारों और विक्रेताओं के बीच बी2बी मीटिंग्स और एक्सपो का आयोजन होगा। इस दौरान आगंतुकों को टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सेवाओं का ‘वन स्टॉप सल्युशन’ मिलेगा। साथ ही, आम जनता के लिए खुली प्रदर्शनी पर्यटन के विविध और समृद्ध आयामों को अनुभव करने का मंच बनेगी।
पिछले संस्करण की तुलना में इस बार सहभागिता कहीं अधिक व्यापक है। बड़ी संख्या में भागीदारी से यह उम्मीद और प्रबल हुई है कि राजस्थान न केवल आयोजनों की धरती है, बल्कि अनुभवों, सांस्कृतिक धरोहर और व्यावसायिक अवसरों का जीवंत संगम है।
About Author
You may also like
- 
                
फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार : उदयपुर जिले में जर्जर स्कूलों की मरम्मत का क्या हुआ?… 5415 कक्षा-कक्ष असुरक्षित…उम्मीद है कलेक्टर साहब इस पर संज्ञान जरूर लेंगे
 - 
                
हिन्दुस्तान जिंक का इकोजेन : 75 प्रतिशत कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ ग्रीन मेटल का नया वैश्विक मानक
 - 
                
NBA Best Bets: Heat vs. Clippers Prop Bets for Monday 3 Nov
 - 
                
N.Y.C. Early Voting Ends With 735,000 Ballots Cast
 - 
                
Lenskart IPO Price Sparks Concern Over Indian Startup Valuations | Lenskart IPO GMP