जयपुर। सरकार जनता का पैसा कैसे बर्बाद कर रही है, इससे अच्छा उदहारण नहीं हो सकता है। कोटा में चंबल रिवरफ्रंट, सिटी पार्क का आज उद्घाटन होना था। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। इसके लिए अखबारों में पूरा पूरा पेज विज्ञापन दिया गया। लाखों रुपए बर्बाद कर दिए गए।
दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर खर्च के मुद्दे को कांग्रेस ने भी जोर शोर से उठाया था। क्या सरकार यहां विज्ञापन पर पानी की तरह बहाए जा रहे जनता के पैसों का जवाब देगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया था कि 12-13 सितंबर को कोटा के लोकार्पण मेरे द्वारा प्रस्तावित थे जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था परन्तु अपरिहार्य कारणों से मैं 12 सितंबर के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाउंगा। 13 सितंबर के कार्यक्रम यथावत रहेंगे। सभी हाड़ौतीवासियों को बधाई। दरअसल पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।
उधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी सीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सीएम @ashokgehlot51 जी अपने प्रस्तावित दौरे रद्द कर रहे हैं, यह चुनाव में उनके हार के भय को दिखाता है। अपने ही विधायक भरत सिंह जी के विरोध प्रदर्शन की चेतावनी का उनके मन पर गहरा असर हुआ है। इसलिए आज कोटा दौरा रद्द कर दिया। यह चुनाव से पहले हार स्वीकार कर लेने का प्रतीक है।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में
-
“मेवाड़ की विरासत को रंगों में सजाया : पेंटिंग प्रतियोगिता में कला और संस्कृति का अद्भुत संगम”