
जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह जयपुर, नागौर, उदयपुर, सीकर, कोटा समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य के 20 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं सिरोही जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के सात शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, जबकि दिन में भी गलन भरी ठंड से लोग घरों में दुबके रहे। कम विजिबिलिटी के चलते सुबह के समय सड़कों और हाईवे पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
सर्दी को देखते हुए जयपुर जिले में कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों की 6 से 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है, जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 6 से 8 जनवरी तक अवकाश रहेगा। हनुमानगढ़ और सीकर जिलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 6 से 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। श्रीगंगानगर जिले में नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 12 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। बूंदी, बारां और दौसा जिलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में 6 से 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा। प्रतापगढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, टोंक, भरतपुर, नागौर, डीडवाना-कुचामन और राजसमंद जिलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी 6 से 8 जनवरी तक रहेगी। झालावाड़ जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 6 से 10 जनवरी तक बंद रखे गए हैं। अजमेर जिले में प्री-प्राइमरी से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है, जबकि चित्तौड़गढ़ जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी 6 से 7 जनवरी तक रहेगी। वहीं कोटा जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए केवल 6 जनवरी को ही अवकाश घोषित किया गया है, जबकि कोटा में आंगनबाड़ी केंद्रों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर सड़क हादसे भी सामने आए हैं। बूंदी जिले में सुबह के समय कोहरे की वजह से एक ट्रेलर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें रामनिवास मालव (60) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को संभाला। वहीं दौसा जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक निजी बस सड़क किनारे खड़े लकड़ी से भरे जुगाड़ से टकरा गई। यह हादसा कल्याणपुरा के पास घुमावदार मोड़ पर हुआ, जिसमें सात यात्री घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से सुबह और देर रात यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट और हेडलाइट का उपयोग करें तथा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
About Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अहम मुलाकात, राजस्थान की प्रमुख सड़क परियोजनाओं को मिलेगी गति
-
नगर निगम ई-पब्लिक लाइब्रेरी में हाईटेक RFID ऑटोमेशन सिस्टम का शैक्षणिक अवलोकन
-
पीएम मोदी और अमित शाह के ख़िलाफ़ कथित नारेबाज़ी पर जेएनयू प्रशासन सख़्त, कार्रवाई का ऐलान
-
राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े का 7 जनवरी को उदयपुर दौरा : बीएन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को देंगे डिग्रियां व गोल्ड मेडल
-
फ्लावर शो में सखी और समाधान प्रोजेक्ट्स बने पर्यटकों की पहली पसंद, हिन्दुस्तान जिंक की CSR पहल को मिली बड़ी सराहना