
जयपुर | राजस्थान बीजेपी कार्यालय में उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने ही दो पदाधिकारी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को थप्पड़ जड़ दिए। इस अप्रत्याशित घटना से वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी हतप्रभ रह गए।
घटना अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक शुरू होने से पहले हुई। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जैसे ही पहुंचे, पूर्व पदाधिकारी जैकी उन्हें एस्कॉर्ट करते हुए मंच तक लेकर आए। मंच पर चढ़ने की कोशिश में थे कि अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी ने उन्हें रोक दिया। इस पर जैकी आपा खो बैठे और जावेद को थप्पड़ मार दिया। जवाब में जावेद ने भी जैकी पर पलटवार किया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
30 सेकंड तक चला ड्रामा, वरिष्ठ नेता छुड़ाते रहे
बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया, लेकिन दोनों नेता इतने गुस्से में थे कि रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। एक पदाधिकारी को अलग करने के बावजूद, दूसरे ने लात मारने की कोशिश भी की। करीब 30-40 सेकंड तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार दोनों को अलग किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि थे मदन राठौड़
यह बैठक बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की थी, जिसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री शामिल हुए थे। बैठक के बाद मदन राठौड़ का सम्मान समारोह भी होना था, लेकिन इस अप्रत्याशित विवाद ने माहौल बिगाड़ दिया।
बीजेपी की किरकिरी, अनुशासन पर उठे सवाल
इस घटना से पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है। विपक्षी दल इसे बीजेपी की अंदरूनी फूट का उदाहरण बता रहे हैं, वहीं पार्टी के अनुशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व ने इस घटना पर क्या कार्रवाई की जाएगी, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
About Author
You may also like
-
दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर पहुंचेगा भारतीय खाद्य उत्पाद : चिराग पासवान
-
दिल्ली से उदयपुर तक गूंजा वोट चोरी का मुद्दा…दिल्ली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उदयपुर में रिटायर्ड अधिकारी ने लगाए आरोप
-
भारत-यूएई शिखर वार्ता : साढ़े तीन घंटे के संक्षिप्त दौरे में हुए कई ऐतिहासिक समझौते
-
सत्ता का स्वागत या कौम का उत्थान : स्वागत समारोहों के शोर में दबे कौम के बुनियादी सवाल
-
उदयपुर ओसवाल सभा चुनाव…रिजल्ट तो आप तक पहुंच जाएगा, लेकिन चुनाव सामाजिक लोकतंत्र का उत्सव और पीढ़ीगत बदलाव का संकेत