उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के बलिचा स्थित नवीन कार्यालय के सभागार में भाजपा के विजयी लोकसभा एवम विधानसभा चुनाव प्रत्याशी के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारीयों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बाबूलाल खराड़ी कैबिनेट मंत्री राजस्थान, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान थे ।प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह का आगाज किया, अतिथियों का स्वागत शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली एवं देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने किया ।
सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का दुपट्टा धारण करवाकर मुख्य अतिथियों ने अभिनंदन किया।
जनजाति कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अपने उद्बोधन में देव तुल्य कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए लोकसभा की सीटों का जीताने मैं परिश्रम के लिए धन्यवाद दिया एवं कहां की निश्चित तौर पर डबल इंजन की सरकार है क्षेत्र में विकास का कार्य करेंगे, भाजपा में संगठन ही मूल रूप से महत्वपूर्ण है
नवनिर्वाचित सांसद डा, मन्नालाल रावत ने अपने आप को एक छोटा सा कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में मैं सबसे जूनियर हूं, लेकिन बूथ से लगाकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं में पदाधिकारीयों की मेहनत से मैंने सफलता अर्जित की, कार्यकर्ताओं का मान सम्मान में मैं कोई कमी नहीं आने दूंगा, उन्होंने चुनाव के दौरान अपने कई संसमरण सुनाएं एवं आगामी 2025 भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती को गौरव वर्ष के रुप मे मनाया जाएगा के बारे में बताते हुए कहा की जिसमें भाजपा का कार्यकर्ता अपनी महत्व भूमिका निभाएगा, उन्होंने मांनगढ़ की त्रासदी को याद करते हुए कहा कि वह सनातन धर्म की सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजों के विरोध क्रांति थी ।
लोकसभा चुनाव संयोजक श्री प्रमोद सामर ने विस्तृत चर्चा करते हुए चुने हुए प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि कार्यकर्ता ही रीढ की हड्डी है उसके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दे, लोकसभा चुनाव में हरावल दस्ते के रूप में लगे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए उन्होंने यह आग्रह किया कि मंच पर बैठने वाले का अभिनंदन रोज होता, आज कार्यकर्ताओं का अभिनंदन होते हुए उन्हें अत्यंत ही खुशी हो रही, कार्यकर्ता परिस्थितियों को भापते हुए निगम एवं पंचायत चुनाव में अभी से लग जाए, हमें विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पाए गए मतों का बूथ वाइज विश्लेषण कर तैयारी करनी, लोकसभा चुनाव में मतदाता कौन था जिसे समझने में कहीं न कहीं चुक की जिसे सुधारना होगा, चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं में पदाधिकारी की सहभागिता रखकर ही विकास कार्य करना है
लोकसभा सहसंयोजक महेश शर्मा ने उड़ीसा में अपने चुनाव के वृतांत सुनाएं और 25 वर्ष बाद भाजपा की सरकार पहली बार बनने पर हर्ष व्यक्त किया
समारोह को शहर विधायक ताराचंद जैन,ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर रजनी डांगी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व विधायक नानालाल, वंदना मीणा, जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, विधायक प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा, जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन गजपाल सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष तखत सिंह, गुणवंत सिंह जाला, भंवर सिंह पवार, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता मंडावत, ओबीसी प्रदेश मोर्चा उपाध्यक्ष जगदीश सुथार, अनु जाति प्रदेश मंत्री शैलेंद्र चौहान प्रदेश मंत्री शंकर अहारी, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष रेवा शंकर गायरी, जिला सहकार संघ अध्यक्ष डायालाल लबाना, डेयरी अध्यक्ष डाल चंद पटेल, महिला बैंक अध्यक्ष डॉक्टर किरण जैन, लोकसभा मीडिया सह प्रभारी अशोक आमेटा सहित बूथ,मंडल, जिला, प्रदेश पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारी, नगर निगम पार्षद एवं पूर्व पार्षद, पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व सदस्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे
कार्यक्रम का संयोजन लोकसभा चुनाव सह प्रभारी महेश शर्मा एवं धन्यवाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने दिया।
About Author
You may also like
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध
-
उदयपुर में ट्रैम्पोलिन पार्क : सुरक्षा में लापरवाही या मनोरंजन का खतरा?