स्व. मधुदण्वते और जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी समारोह  10 दिसंबर को

उदयपुर। उदयपुर में स्व. मधुदण्वते और जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी समारोह 10 दिसंबर को मनाया जा रहा है।

नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधापाटकर एंव पूर्व सांसद‌ पंडित राम किशन के साथ सोशलिस्ट फाउंडेशन के राष्ट्रीय स़ंयोजक ओंकार सिंह भी इस समारोह को सम्बोधित करेगें।

साहित्यकार, प्रकाशक व अधिवक्ता डा. संजीव, साहित्यकार विवेक मेहता आदिपुर कच्छ, कपडवंज आर्ट्स एंड कामर्स कालेज कपडवंज गुजरात के प्रिन्सिपल गोपाल शर्मा भी समारोह में अपने विचार रखेंगे‌।

कार्यक्रम प्रातः 10- 45 बजे से विज्ञान समिति अशोक नगर में होगा। प्रो अरुण चतुर्वेदी, प्रफुल्ल नागर भी भागीदारी करेंगे।

About Author

Leave a Reply