जयपुर। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 साल से फरार चल रहे संगठित गिरोह के एक सक्रिय बदमाश को जोधपुर से दस्तयाब किया। जिसे बाद में ब्यावर जिले की सैंदड़ा थाना पुलिस को सौप गिरफ्तार करवाया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सूर्य प्रकाश विश्नोई पुत्र गोपाराम (28) जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के केतू गांव का रहने वाला है। सूर्यप्रकाश और इनके गिरोह के अन्य साथियों ने 16 जनवरी 2022 की रात थाना सैंदड़ा पुलिस (तत्कालीन जिला पाली) की नाकाबंदी तोड़ पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी पाली द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित है।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि लंबे समय से फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन में गठित टीम आसूचना संकलन कर जानकारी हासिल कर रही है। इसी दौरान टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को सूर्य प्रकाश के जोधपुर होने की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़, शंकर दयाल, कमल सिंह व कांस्टेबल नरेश कुमार की विशेष टीम गठित की गई।
श्री एमएन ने बताया कि गठित टीम द्वारा इस आसूचना को विकसित कर पुष्टि की। इसके बाद बुधवार को टीम ने जोधपुर से इनामी बदमाश को दबोच लिया। जिसे बाद में अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना सैंदड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
एडीजी ने बताया कि इस संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की विशेष भूमिका व हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल, कमल सिंह व कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रहा। टीम का कुशल नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह द्वारा किया गया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में देर रात तक तेज बारिश से मचा हाहाकार : सड़कों पर भरा पानी, ताजिया और सलामी की रस्म देखने निकले लोग भी हुए परेशान…यहां देखें तस्वीरें
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र