
उदयपुर। झील प्रेमियों ने जल स्रोतों पर भ्रमण और पिकनिक के लिए जा रहे लोगों से अपील की है कि वे अपना कचरा वापस साथ लेकर जाएं और जल स्रोतों को प्लास्टिक, पॉलिथिन और अन्य कचरे से मुक्त रखें।
रविवार को नांदेश्वर चैनल पर फैली गंदगी की सूचना पर वहां पहुंचे झील प्रेमी डॉ अनिल मेहता, तेज शंकर पालीवाल, नंद किशोर शर्मा, कुशल रावल, और द्रुपद सिंह ने पाया कि भारी मात्रा में प्लास्टिक, पॉलिथिन, गुटकों के पाउच, पानी व शराब की खाली बोतलें, खाने पीने की जूठन इत्यादि कचरे का विसर्जन हो रहा है। यह कचरा पानी के साथ प्रवाहित होकर पेयजल झील पिछोला झील में पहुंचेगा, जो झील और नागरिकों , दोनो के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।
झील प्रेमियों ने श्रमदान कर एक बड़े हिस्से को कचरे से मुक्त किया और लोगों से आग्रह किया कि वे जल स्रोतों को स्वच्छ और सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि हमारे जल स्रोतों की सुरक्षा हमारे हाथों में है, और हमें मिलकर इसे स्वच्छ और स्वस्थ रखना होगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जल स्रोतों पर जाते समय एक थैला साथ लेकर जाएं और अपना समस्त कचरा वापस साथ लेकर लौटे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि वे जल स्रोतों के आसपास कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करें और लोगों को जागरूक करें।
About Author
You may also like
-
शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज, राष्ट्र और भावी पीढ़ियों के निर्माण का सशक्त आधार : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
-
ओसवाल सभा चुनाव में सियासी घमासान : 7 दिन बढ़ी तारीख, एक-दूसरे पर ‘घबराहट’ और ‘धांधली’ के आरोप
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उदयपुर में : भूपाल नोबल्स संस्थान के 104वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
-
एमपीयूएटी उदयपुर की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए चयन
-
उदयपुर में खुदरा उर्वरक विक्रेता प्राधिकार-पत्र प्रशिक्षण सम्पन्न, 45 प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाण-पत्र