
– 6 वर्ष 2 माह की आयु में पाई फिडे रेटिंग
उदयपुर। सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती। यह बात को सिद्ध किया है उदयपुर हाल भीलवाड़ा निवासी 6 वर्षीय स्वयं व्यास ने। स्वयं ने हाल ही भीलवाड़ा में शतरंज की अंतर्राष्ट्रीय संस्थान फिडे के अनुमोदन से आयोजित शतरंज स्पर्धा में दिग्गजों को मात देते हुए फिडे रेटिंग हासिल की। इसके साथ ही महज 6 वर्ष 2 माह की आयु में फिडे रेटिंग पाने वाले स्वयं राजस्थान के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
स्वयं के पिता स्वप्निल व्यास ने बताया कि फिडे के नियमानुसार शतरंज खिलाड़ियों की दो केटेगरी होती है रेटेड और अनरेटेड। फिडे की रेटिंग हासिल करने के लिए खिलाड़ी को फिडे की रेटिंग लिस्ट में शामिल कम से कम तीन खिलाड़ियों को हराना या मैच ड्रा कराना अनिवार्य होता है। जुलाई 2024 में भीलवाड़ा में फिडे के अनुमोदन पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वयं ने दिग्गजों को मात देते हुए अपनी रेटिंग खुलवाई। फिडे ने स्वयं को 1469वीं रेकिंग प्रदान की है। व्यास ने बताया कि स्वयं 3 वर्ष की आयु से शतरंज खेल रहा है तथा पिछले 6 माह से भीलवाड़ा में गिरिराजसिंह राणावत के निर्देशन में शतरंज का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। उल्लेखनीय है कि स्वप्निल भीलवाड़ा में बीमा कंपनी में कार्यरत हैं तथा उनकी पत्नी मेघा व्यास गृहिणी है। पूर्व में मेघा निजी महाविद्यालय में व्याख्याता थी, लेकिन बेटे की शतरंज में रूचि को देखते हुए जॉब छोड़ दी, ताकि पूरा समय बेटे को आगे बढ़ाने में दे सके।
About Author
You may also like
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या
-
मेकेट्रॉनिक्स तकनीकी उद्योगों का आधार : डॉ. मेहता