
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 11 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोट किया गया है। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इन अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी प्रमोटेड अफसर 1997 बैच के RAS हैं और इन्हें 2023 की वैकेंसी से प्रमोट किया गया है। यह खबर उदयपुर के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि जिन RAS अधिकारी को 272 भूखंड मामले में आरोपी बताया जा रहा था, वो अब IAS के पद पर प्रमोट हो गए हैं। यह वही अफसर हैं जिनका नाम विधानसभा में सिटी विधायक द्वारा भी उठाया गया था।
प्रमोट किए गए प्रमुख अफसर
प्रमोट हुए अफसरों में देवाराम सैनी, शाहीन अली खान, आकाश तोमर, अरुण कुमार हसीजा, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, कमल राम मीणा, केसर लाल मीणा, हिम्मत सिंह बारहट, पुरुषोत्तम शर्मा और अजय असवाल शामिल हैं।
सियासी संबंध और बढ़ी जिम्मेदारियां
देवाराम सैनी, जो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कार्याधिकारी (OSD) रह चुके हैं, शाहीन अली खान और अजय असवाल, जो गहलोत के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में संयुक्त सचिव रह चुके हैं, को प्रमोशन मिला है। पुरुषोत्तम शर्मा, जिन्होंने गहलोत सरकार में सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक के रूप में सेवाएं दी हैं, को भी प्रमोट किया गया है। आकाश तोमर, जो अजमेर के एडिशनल डिविजनल कमिश्नर हैं और सचिन पायलट के डिप्टी सीएम रहते हुए उनके स्पेशल असिस्टेंट रह चुके हैं, भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
आगे की चुनौतियां और बदलाव
इन प्रमोशनों से इन अधिकारियों की जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं, और उनकी प्रशासनिक भूमिकाओं में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रमोशन के बाद, अब ये अधिकारी राज्य की प्रशासनिक मशीनरी में और भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिससे उनकी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।
About Author
You may also like
-
सेन्ट मेरीज़ स्कूल की प्लेटिनम जयंती : 75 वर्षों की गौरवगाथा का भव्य उत्सव
-
उदयपुर में ‘हर नारी एक शक्ति’ सम्मान समारोह, शहर की नारी शक्तियों को मिला सम्मान
-
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने संभाला पदभार : बोले- हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही
-
खंडेलवाल वैश्य समाज में दीपावली मिलन, अन्नकूट और प्रतिभा सम्मान का भव्य आयोजन
-
अंजुमन में ख़वातीन विंग का ऐलान — लेकिन अंजुमन के अंदरूनी मसाइल सुर्ख़ियों में