फ़ोटो : कमल कुमावत
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में गणेश चतुर्थी का त्योहार शनिवार को पूरे जोश-ओ-ख़रोश (उत्साह और उमंग) के साथ मनाया गया। विघ्न विनाशक और ऋद्धि-सिद्धि अता (प्रदान) करने वाले श्री गणेश के यौम-ए-पैदाइश (जन्मदिन) पर शहर के मशहूर बोहरा गणेश जी मंदिर में सुबह 5 बजे से ख़ुसूसी (विशेष) पूजा-आरती का आग़ाज़ (आरंभ) हुआ, जो दिनभर जारी रहा। अकीदतमंद (श्रद्धालु) बड़ी तादाद (संख्या) में हाज़िरी (उपस्थिति) देने के लिए लंबी क़तारों (लाइन) में खड़े नज़र आए।
मंदिर में गणपति बप्पा को 2.5 किलो सोने के ज़ेवरात (आभूषण) से सजाया गया, जिससे उनकी शबीह (छवि) और भी दिलकश (आकर्षक) हो गई। मंदिर से लेकर विनायक नगर और पुरानी यूनिवर्सिटी रोड तक मर्दों (पुरुषों) और औरतों (महिलाओं) की मुख्तलिफ़ (अलग-अलग) क़तारें (लाइनें) देखने को मिलीं। अकीदतमंदों (श्रद्धालुओं) का इस्तक़बाल (स्वागत) करने के लिए जगह-जगह पर ख़ुशआमदीद (स्वागत) काउंटर्स लगाए गए थे, जहाँ केसर वाला दूध, ठंडा पानी और शरबत तक़सीम (वितरित) किया जा रहा था।
लोगों ने गणपति बप्पा से ज़िन्दगी में ख़ुशहाली (समृद्धि) और अमन (शांति) की दुआएं मांगी। मंदिर में अकीदतमंदों (श्रद्धालुओं) को मोदक का तबर्रुक (प्रसाद) पेश किया गया, जो के गणेश जी की पसंदीदा मिठाई है।
About Author
You may also like
-
शायराना उदयपुर का स्नेह-मिलन : अदब और मोहब्बत की शाम
-
उदयपुर सिटी में इतने टूरिस्ट देख कर आप जरूर गौरवान्वित हो रहे होंगे, टूरिस्ट प्वाइंट पर इस तरह की डर्टी पिक्चर देख कर हमारी नजरें शर्म से झुक जाती है…स्मार्ट सिटी
-
डॉ. मनमोहन सिंह : एक युगदृष्टा का स्मृति शेष
-
विद्याभवन परिवार की श्रद्धांजलि : पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि
-
तस्वीरों में देखिए…जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उदयपुर आए…यहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे टोनी ब्लेयर के साथ शिखर वार्ता में भाग लिया था