
उदयपुर। अमेरिकी विश्वविद्यालय के छात्रों का एक दल महाराणा भूपाल अस्पताल के बाल चिकित्सालय में शनिवार को संचालित कुपोषण उपचार केंद्र का दौरा किया।
यह दल साल में दो बार उदयपुर आता है, जहाँ वे न केवल कुपोषण उपचार केंद्र का अवलोकन करते हैं, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जानकारी लेते हैं।
कुपोषण उपचार केंद्र के प्रभारी, डॉ. आर.एल. सुमन ने छात्रों को राजस्थान में चल रहे कुपोषण उन्मूलन प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैसे ये केंद्र समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन के तहत काम कर रहे हैं और किस प्रकार की सेवाएँ यहाँ प्रदान की जा रही हैं।
डॉ. सुमन ने विद्यार्थियों को रीजनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बारे में भी बताया, जो यूनिसेफ के सहयोग से संचालित होता है। यह केंद्र छह जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर कार्य करता है।
इस अवसर पर छात्रों और प्रोग्राम डायरेक्टर ने कुपोषण उपचार केंद्रों की सेवाओं और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।
इस विजिट का समन्वय कुमारिल अग्रवाल ने किया, और कुपोषण उपचार केंद्र के नर्सिंग ऑफिसरों ने भी सहयोग प्रदान किया।
About Author
You may also like
-
महावीर जयंती : उदयपुर में गूंजे भगवान महावीर के जयकारे…यहां पढ़िए रिपोर्ट और देखिए तस्वीरें
-
जीव दया पखवाड़े के तहत महावीर सेवा संकल्प चेरिटेबल ट्रस्ट की पहल : महावीर जयंती पर पशु चिकित्सा शिविर में 453 पशुओं का उपचार
-
बिजली का संकट दूर, अब शीघ्र दौड़े उदयपुर से मुम्बई-अहमदाबाद की सुपरफास्ट रेलगाड़ियां : सिटीजन सोसायटी ने रेल मंत्री से किया आग्रह
-
उदयपुर कलेक्टर ने खेरवाड़ा में ली आशान्वित ब्लॉक की बैठक, अधिकारियों को दिए विकास के लिए सख्त दिशा-निर्देश
-
कर्तव्यनिष्ठा को सलाम : उदयपुर जोन के जांबाज़ अफसरों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान