
उदयपुर। अंजुमन तालीमुल इस्लाम की सदारत में मुस्लिम समाज द्वारा मुनज़्ज़म किया गया मंगलवार का धरना मुल्तवी (स्थगित) कर दिया है। ये फ़ैसला ज़िला इंतेज़ामिया और मुस्लिम रहनुमाओं के बीच हुई कामयाब मज़ाक़रात के बाद सामने आया, जिसमें इंतेज़ामिया ने समाज के तमाम मुतालिबात को कबूल कर लिया।
अहम मुतालिबात में बेगुनाह मुज़ाहिरीन पर हुए लाठीचार्ज की तहक़ीक़ात और उन पर दर्ज मुकदमात को खत्म करने की दरख़्वास्त शामिल थी। इसके साथ ही, चाकूबाज़ी के मुल्ज़िम की फौरी गिरफ़्तारी का मुतालिबा भी सर-ए-फेहरिस्त था, जिसे इंतेज़ामिया ने संजीदगी से लिया है।
इंतेज़ामिया के साथ मुन‘अकिद हुए इन मज़ाक़रात में मुस्लिम समाज के अहम ज़िम्मेदारान जैसे अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, सैकेट्री आबिद खान पठान, एडवोकेट अशफाक खान और दीगर मोतबर शख़्सियात शरीक थीं। मज़ाक़रात के बाद अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने बताया कि इंतेज़ामिया ने सभी मसाइल पर मुसब्बत इक़दामात उठाने का यक़ीन दिलाया है, जिस बुनियाद पर धरना मुल्तवी किया गया है।
इस पेशरफ्त को उदयपुर में पाए जाने वाले तशन्नज को ख़तम करने और बैनुलमज़ाहिबी हम-आहंगी को फ़रोग़ देने के लिए एक अहम क़दम समझा जा रहा है।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली