
उदयपुर। उदयपुर में इस वक्त की सबसे बड़ी सियासी खबर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की शुक्रवार को होने वाली सभा की है। इस सभा के कई छिपे हुए राजनीतिक मायने हैं, लेकिन जो दिखाई दे रहा है वो यह है कि जो लोग पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के उदयपुर के आगमन पर उन्हें नजरंदाज करते थे, वही लोग चरण स्पर्श और स्वागत करने में अग्रिम पंक्ति में खड़े दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इससे लगता है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर के कद्दावर विधायक श्रीमान गुलाबचंद कटारिया के समर्थकों में उनका डर खत्म हो गया है। वे बेखौफ किसी भी नेता के स्वागत में दौड़ रहे हैं, कुलांचे मार रहे हैं क्योंकि ये सब विधायक के दावेदार हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुरुवार शाम को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आई हैं।
वसुंधरा राजे को नजरंदाज करने वाले इन नेताओं के बारे में यह कोई नई बात नहीं है। वे खुद और पार्टी के कार्यकर्ता भी इस बारे में जानते हैं कि पिछले पांच सालों में उनका नजरिया क्या रहा है? यही वजह है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के स्वागत में कतार लगाकर खड़े रहने और स्वागत के होड़ में जो भी दिखाई दे रहे हैं, उनके बारे में कार्यकर्ता ही सवाल खड़े कर रहे हैं।

बहरहाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उदयपुर की सरजमीं से चुनावी आगाज करने के भी कई सियासी मायने हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार मेवाड़ पर फोकस कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में वे 15 से अधिक बार उदयपुर व मेवाड़ के दौरे कर चुके हैं। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ से सांसद हैं, जिनका कार्यक्षेत्र उदयपुर जिला भी रहा है।
मेवाड़ की 28 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पूरी ताकत लगाए हुए हैं। क्योंकि कहा जाता है कि मेवाड़ पर पकड़ रखने वाला नेता ही सत्ता की बागडोर संभालता है। आधुनिक राजस्थान के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाड़िया, स्व. हरिदेव जोशी, हीरालाल देवपुरा, शिवचरण माथुर जैसे नेता मेवाड़ से मुख्यमंत्री बने थे।
About Author
You may also like
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें: निवेश चेतावनी, राजनीतिक आरोप, प्रदूषण संकट, अंतरराष्ट्रीय तनाव और वैशिक उथल-पुथल
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत की
-
भाजपा में ‘बर्थडे पॉलिटिक्स’ का नया अध्याय — शहर विधायक ताराचंद जैन के जन्मदिन पर सीएम ने भी उदयपुर आकर मुंह मीठा कराया
-
बीजेपी में जमीन के कारोबार पर उठे सवाल : यूडीए ने सरकारी जमीन पर बने 72 निर्माण और 50 दीवारें गिराईं, आरोप नेताओं पर — पार्टी क्यों मौन?
-
GTA VI’ delayed again, new release date set for November next year
ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बालकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए व्व अपने चहेते शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति लंबे समय तक करके शिक्षण कार्य बाधित कर रहे हैं ।कार्यवाही नहीं होने परभिभावक चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे