फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। उदयपुर में हुई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा में मुख्यमंत्री के दावेदार भाजपा नेताओं के होश उड़ गए। दरअसल जब सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भाषण का कोई कार्यक्रम नहीं था, लेकिन अमित शाह ने राजे से आग्रह कर उनका भाषण करवा दिया। अमित शाह के इस कदम से राजे विरोधी नेता जो हवा चला रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री वसुंधरा राजे को नहीं चाहते हैं, अब यह हवा थम गई। शाह के इस संदेश तो यही लगता है कि ये अफवाहें मुख्यमंत्री की लालसा पाले बैठे नेता ही चला रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भाषण देने के लिए मंच पर आमंत्रित भी कर लिया, लेकिन शाह ने अपने ही पास बैठी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर इशारा करते हुए पहले उनका भाषण करवाया। उन्होंने खुद ने हाथ जोड़कर वसुंधरा राजे से भाषण देने को कहा। इस पर वसुंधरा राजे जब मंच पर पहुंची तो लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। लेकिन इस सभा में मौजूद भाजपा नेताओं के होश उड़ गए।

शाह के इस अंदाज से राजस्थान भाजपा की सियासत में एक नया संदेश गया है। इससे भाजपा में हलचल मच गई है। इससे एक दिन पहले उदयपुर में स्थानीय भाजपा के नेता भी जो वसुंधरा राजे को नजरंदाज करते रहे, वे उनके चरण स्पर्श और स्वागत में आगे दिखाई दिए। अब देखना होगा कि शाह का यह संदेश वसुंधरा राजे के लिए कितना कारगार हो पाता है।
About Author
You may also like
-
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ सर्व समाज में आक्रोश, उदयपुर में बंद, प्रदर्शन…यहां देखें तस्वीरें
-
उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स 6 व 7 जनवरी 2024 को
-
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने दिया लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा
-
महानायक डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर डूंगरपुर में विशाल रक्तदान शिविर
-
जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या