क्या शाह के इस कदम से राजस्थान भाजपा में मुख्यमंत्री के दावेदारों के होश उड़ गए?

फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। उदयपुर में हुई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा में मुख्यमंत्री के दावेदार भाजपा नेताओं के होश उड़ गए। दरअसल जब सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भाषण का कोई कार्यक्रम नहीं था, लेकिन अमित शाह ने राजे से आग्रह कर उनका भाषण करवा दिया। अमित शाह के इस कदम से राजे विरोधी नेता जो हवा चला रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री वसुंधरा राजे को नहीं चाहते हैं, अब यह हवा थम गई। शाह के इस संदेश तो यही लगता है कि ये अफवाहें मुख्यमंत्री की लालसा पाले बैठे नेता ही चला रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भाषण देने के लिए मंच पर आमंत्रित भी कर लिया, लेकिन शाह ने अपने ही पास बैठी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर इशारा करते हुए पहले उनका भाषण करवाया। उन्होंने खुद ने हाथ जोड़कर वसुंधरा राजे से भाषण देने को कहा। इस पर वसुंधरा राजे जब मंच पर पहुंची तो लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। लेकिन इस सभा में मौजूद भाजपा नेताओं के होश उड़ गए।

शाह के इस अंदाज से राजस्थान भाजपा की सियासत में एक नया संदेश गया है। इससे भाजपा में हलचल मच गई है। इससे एक दिन पहले उदयपुर में स्थानीय भाजपा के नेता भी जो वसुंधरा राजे को नजरंदाज करते रहे, वे उनके चरण स्पर्श और स्वागत में आगे दिखाई दिए। अब देखना होगा कि शाह का यह संदेश वसुंधरा राजे के लिए कितना कारगार हो पाता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *