फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। उदयपुर में हुई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा में मुख्यमंत्री के दावेदार भाजपा नेताओं के होश उड़ गए। दरअसल जब सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भाषण का कोई कार्यक्रम नहीं था, लेकिन अमित शाह ने राजे से आग्रह कर उनका भाषण करवा दिया। अमित शाह के इस कदम से राजे विरोधी नेता जो हवा चला रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री वसुंधरा राजे को नहीं चाहते हैं, अब यह हवा थम गई। शाह के इस संदेश तो यही लगता है कि ये अफवाहें मुख्यमंत्री की लालसा पाले बैठे नेता ही चला रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भाषण देने के लिए मंच पर आमंत्रित भी कर लिया, लेकिन शाह ने अपने ही पास बैठी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर इशारा करते हुए पहले उनका भाषण करवाया। उन्होंने खुद ने हाथ जोड़कर वसुंधरा राजे से भाषण देने को कहा। इस पर वसुंधरा राजे जब मंच पर पहुंची तो लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। लेकिन इस सभा में मौजूद भाजपा नेताओं के होश उड़ गए।

शाह के इस अंदाज से राजस्थान भाजपा की सियासत में एक नया संदेश गया है। इससे भाजपा में हलचल मच गई है। इससे एक दिन पहले उदयपुर में स्थानीय भाजपा के नेता भी जो वसुंधरा राजे को नजरंदाज करते रहे, वे उनके चरण स्पर्श और स्वागत में आगे दिखाई दिए। अब देखना होगा कि शाह का यह संदेश वसुंधरा राजे के लिए कितना कारगार हो पाता है।
About Author
You may also like
-
मेवाड़ की विरासत को नमन : सीएम भजनलाल शर्मा ने अरविंद सिंह मेवाड़ को दी श्रद्धांजलि, परिवार के दुख में हुए शामिल
-
कर चोरी का मामले में मिराज ग्रुप के सीएमडी मदनलाल पालीवाल को सशर्त जमानत, जांच में नया मोड़
-
मासूम की हत्या : ‘दृश्यम’ जैसा ट्विस्ट, नाबालिग के बदलते बयान से उलझी पुलिस
-
इजराइल के हमलों में ग़ज़ा में 50,000 से ज्यादा की मौत – हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय
-
टूटते रिश्तों का दर्द : एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत