Jain samaj news : आयड़ जैन तीर्थ में प्रवचन आज से
– 3 जुलाई को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा पर्व

उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ पर बरखेड़ा तीर्थ द्वारिका शासन दीपिका महत्ता गुरू माता सुमंगलाश्री म.सा. की पट शिष्या परम पूज्य साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री म.सा. एवं वैराग्य पूर्णाश्री म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मासिक प्रवचन आषाढ़ सुदी चतुर्दशी रविवार को प्रात: 9.15 बजे होगा।  

महासभा के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि रविवार को चातुर्मास प्रारंभ के साथ ही सुबह 9 बजे भक्तांबर स्त्रोत पाठ किया जाएगा। उसके बाद प्रात: 9.15 बजे साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री एवं वैराग्य पूर्णाश्री का चातुर्मासिक प्रवचन होगा।

प्रवचन के पश्चात चौमासी देवनंदन किया जाएगा। वही शाम 5 बजे सामूहिक चौमासी प्रतिक्रमण किया जाएगा। जैन श्वेताम्बर महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि 3 जुलाई सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर  साध्वीजी का गुरु हमारे मार्ग दर्शक विषय पर विशेष प्रवचन होगा। वही गुरु गौतम विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार से प्रतिदिन चातुर्मासिक प्रवचन सुबह 9.15 बजे से होंगे।  

अतिशय तीर्थ में जिन प्रतिमाओं का रजत वर्ष समारोह मनाया

– नेमिनाथ भगवान को निर्वाण लड्डू चढ़ाया
– आचार्य शिरोमणि वर्धमान संत भवन का लोकार्पण
उदयपुर 1 जुलाई। जिले के सालेड़ा गांव में नेमिनाथ भगवान दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र सालेड़ा में शनिवार को भगवान नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक भूगर्भ से अवतरित जिन प्रतिमाओं का रजत वर्ष समारोह उदयपुर के विद्वान सम्राट जैन शास्त्री के निर्देशन धूमधाम से मनाया गया। शास्त्री ने बताया कि सैकड़ों भक्तों द्वारा प्रात: 10 बजे से जिनालय में धार्मिक आयोजन शुरू हुए ।

श्रीजी का प्रथम अभिषेक एवं शांति धारा श्याम जस्सीगोत् एवं सामूहिक पूजन कर भगवान नेमिनाथ को निर्माण लड्डू मनोज धर्मावत द्वारा अर्पित किया गया। साथ ही अन्य जिन प्रतिमाओं पर शांति धारा का मूलनायक भगवान को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। इसके बाद सामूहिक आरती कर झंडारोहण श्रीपाल जैन द्वारा किया गया।

About Author

Leave a Reply