कनाडा भारत के राजनयिकों की निगरानी में भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, कनाडा सरकार भारतीय राजनयिकों की ऑडियो-वीडियो के ज़रिए निगरानी कर रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस पर गहरी आपत्ति जताई है और कहा है कि यह राजनयिक मर्यादाओं का उल्लंघन है।
अमित शाह पर कनाडा की टिप्पणी पर आपत्ति विदेश मंत्रालय ने कनाडा द्वारा भारतीय गृहमंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी को अनुचित बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज की है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कनाडा का यह रवैया दोनों देशों के रिश्तों को प्रभावित कर सकता है।
यूएस के संपर्क में भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध को लेकर बातचीत अमेरिकी प्रतिबंधित भारतीय कंपनियों के मुद्दे पर भारत ने अमेरिका से संपर्क किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह मुद्दा आर्थिक संबंधों को प्रभावित कर सकता है, और दोनों देशों के बीच इस पर संवाद जारी है।
केमी बैडनॉक बनीं ब्रिटेन की कंज़र्वेटिव पार्टी की नेता केमी बैडनॉक को ब्रिटेन की कंज़र्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया है। उनकी नियुक्ति के साथ ब्रिटेन में कंज़र्वेटिव पार्टी की नीतियों में नए बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
तीसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड का संघर्ष तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड की हालत खराब रही, जहां उनकी टीम के 9 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं। मैच में भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी अरविंद सावंत ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। यह माफी शाइना एनसी के प्रति किए गए बयान पर आई है।
स्पेन में बाढ़ से मची तबाही स्पेन में आई भयंकर बाढ़ के चलते अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा राहत टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है।