
उदयपुर। लेकसिटी में होने जा रहे राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार सुबह शहर विधायक ताराचंद जैन और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उदयपुर में इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां गांधी ग्राउंड में जोरों-शोरों से की जा रही हैं। मंगलवार को शहर विधायक ताराचंद जैन के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने समारोह स्थल का दौरा किया। इस टीम में उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, और उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल थे।

पहले, सभी अधिकारी गांधी ग्राउंड पहुंचे, जहां पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों का मुआयना किया गया। विधायक ताराचंद जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के आयोजन में कोई कमी न रहे और सुरक्षा व्यवस्था भी पर्याप्त और माकूल हो। इसके बाद, वे फतेहसागर पहुंचे, जहां पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक जैन ने अधिकारियों से कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहतरीन तरीके से आयोजित किए जाएं, ताकि यह समारोह दर्शकों के लिए यादगार बने।

समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश देते हुए विधायक जैन ने सुनिश्चित किया कि सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि गणतंत्र दिवस का समारोह पूरी भव्यता और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।
स्रोत : ललित तलेसरा, विधायक प्रेस प्रतिनिधि
About Author
You may also like
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उदयपुर में : भूपाल नोबल्स संस्थान के 104वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल
-
न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी ने कुरान पर शपथ लेकर अमेरिका में रचा इतिहास
-
भारत@2026 : सेवा, सुशासन और समृद्धि — भारत की बदलती तस्वीर का प्रतीक
-
उदयपुर संभाग में सियासी टकराव : बाप बनाम बीजेपी की सीधी लड़ाई, कांग्रेस हाशिए पर
-
एमपीयूएटी उदयपुर की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए चयन