
पुलिस ने कसी कमान, सहकार भवन से आगे नहीं बढ़ने देंगे प्रदर्शनकारी
जयपुर | इंदिरा गांधी पर मंत्री की टिप्पणी और छह विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने आज विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता 22 गोदाम स्थित सहकार भवन के पास जुटे हैं और वहीं से विधानसभा की ओर कूच की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और प्रदर्शनकारियों को सहकार भवन से आगे नहीं बढ़ने देने की रणनीति पर काम कर रहा है।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम, बैरिकेडिंग के पार नहीं जाने देंगे प्रदर्शनकारी
22 गोदाम सर्किल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारत पेट्रोल पंप से विधानसभा की ओर जाने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग से सील कर दिया गया है। दोहरी बैरिकेडिंग के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए मंच बनाया गया है, लेकिन पुलिस ने उन्हें पेट्रोल पंप से पहले ही रोकने की योजना बनाई है।
सियासी संग्राम के 3 बड़े पहलू:
1. कांग्रेस ने विधानसभा में किया था जोरदार हंगामा
21 फरवरी को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर टिप्पणी से कांग्रेस भड़क उठी। कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जोरदार हंगामा किया। गहलोत ने जवाब में कहा था कि 2023-24 में ‘आपकी दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर योजना चलाई गई थी।
2. सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने ‘दादी’ शब्द के सम्मानसूचक होने की दलील दी, लेकिन कांग्रेस ने इसे तंज माना और हंगामा बढ़ता चला गया। कांग्रेस विधायक स्पीकर की टेबल तक पहुंच गए, जिसके बाद सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी।
3. छह कांग्रेस विधायकों को किया गया निलंबित
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सदन में कांग्रेस विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा, जिसे स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मंजूरी दे दी। गोविंद सिंह डोटासरा, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।
सियासी हलकों में उबाल, कांग्रेस का विरोध तेज
कांग्रेस ने इस निलंबन और इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को भाजपा सरकार की “असली मानसिकता” करार दिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ सदन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सड़क पर भी इसका पुरजोर विरोध होगा।
भले ही पुलिस ने विधानसभा की ओर जाने वाले रास्तों को सील कर दिया हो, लेकिन कांग्रेस का आंदोलन थमता नजर नहीं आ रहा। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी तापमान और बढ़ सकता है।
About Author
You may also like
-
फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार : उदयपुर जिले में जर्जर स्कूलों की मरम्मत का क्या हुआ?… 5415 कक्षा-कक्ष असुरक्षित…उम्मीद है कलेक्टर साहब इस पर संज्ञान जरूर लेंगे
-
हिन्दुस्तान जिंक का इकोजेन : 75 प्रतिशत कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ ग्रीन मेटल का नया वैश्विक मानक
-
NBA Best Bets: Heat vs. Clippers Prop Bets for Monday 3 Nov
-
N.Y.C. Early Voting Ends With 735,000 Ballots Cast
-
Lenskart IPO Price Sparks Concern Over Indian Startup Valuations | Lenskart IPO GMP