“रोहित की कप्तानी में भारत का स्वर्णिम युग जारी”
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 48 ओवर में जीत दर्ज की। यह भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की इकलौती टीम बन गई है।
रोहित शर्मा : 9 महीने में दूसरा ICC खिताब
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह जीत खास रही, क्योंकि 9 महीने पहले उन्होंने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था और अब चैंपियंस ट्रॉफी उनके नेतृत्व में टीम इंडिया की झोली में आ गई।
मैच का नायक: कुलदीप यादव और भारतीय बल्लेबाजों की शानदार पारी
रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
श्रेयस अय्यर (48), केएल राहुल (नाबाद 34) और अक्षर पटेल (29) ने भी अहम योगदान दिया।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव चमके, जिन्होंने दो लगातार ओवरों में रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन के विकेट लेकर मैच भारत के पक्ष में कर दिया।
न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्क।
टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 12 साल बाद जीत दर्ज की है। इससे पहले 2002 (श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता) और 2013 में एम.एस. धोनी की कप्तानी में भारत ने यह खिताब अपने नाम किया था।
टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और अब नजरें आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट्स पर टिकी हैं। भारतीय क्रिकेट का यह स्वर्णिम दौर रोहित शर्मा और उनकी टीम के लिए गर्व का क्षण है।
About Author
You may also like
-
आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने हिन्दुस्तान जिंक का दौरा कर नवाचार और ईएसजी नेतृत्व की सराहना की
-
राजस्थान में बिजली चोरी करने वाले सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई
-
दिल्ली से राजस्थान भ्रमण के लिए रवाना हुई पैलेस ऑन व्हील्स : राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत से रूबरू होंगे यात्री
-
उदयपुर में नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल-2025 का आगाज : परंपरागत जनजाति व्यंजनों की खुश्बू से सुवासित हो उठी झीलों की नगरी
-
गुजरात हाई कोर्ट ने यूसुफ़ पठान की याचिका खारिज की, कहा– सेलिब्रिटी की जवाबदेही ज़्यादा होती है…क्या है पूरा मामला यहां पढ़िए