
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट के मुद्दे को लेकर संसद में विस्तृत चर्चा की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि “लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा जरूरी है।”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर उन्होंने एक महीने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन चुनाव आयोग से की गई पारदर्शिता की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। उनका कहना है कि “अब डुप्लिकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जो गंभीर सवाल खड़े करते हैं।”
दूसरी ओर, बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि “कांग्रेस चुनाव हार रही है, इसलिए बहाने बना रही है।” उन्होंने कहा,
“वो महाराष्ट्र हार गए, वो हरियाणा हार गए और अब उन्हें पता है कि बंगाल में भी हार होगी। इसलिए वे वोटर लिस्ट और ईवीएम को मुद्दा बना रहे हैं।”
क्या फर्जी वोटर लिस्ट बनेगी बड़ा चुनावी मुद्दा?
चुनाव नजदीक आते ही वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा गर्माता जा रहा है। कांग्रेस इसे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता का मामला बता रही है, जबकि बीजेपी इसे राजनीतिक रणनीति कह रही है। ऐसे में देखना होगा कि यह बहस संसद में क्या मोड़ लेती है और चुनाव आयोग इस पर क्या कदम उठाता है।
About Author
You may also like
-
सहकारिता विभाग की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित : किसानों को दिया जाएगा 25 हजार करोड़ रुपये का अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋण
-
बिजली मित्र मोबाइल एप : डिजिटल इंडिया मिशन की मंशा का साकार रूप
-
उदयपुर में बड़ा क्रैकडाउन : वाहन चोर गिरोह पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सेक्टर 14 से चोरी हुई स्कॉर्पियो बरामद, कुख्यात चोर गिरफ्तार
-
एयरगन की सफाई के दौरान चली गोली, जिंदगी की डोर टूट गई
-
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा, 14 ठिकानों पर कार्रवाई