
टीएडी मंत्री ने किया सिकल सेल वेलनेस हब का शुभारंभ,
हम रोग मुक्त रहेंगे तो देश विकास करेगा-जनजाति मंत्री खराड़ी
उदयपुर। उदयपुर के बाल चिकित्सालय के सिकल सेल एक्सीलेंस सेंटर में भारत के पहले सिकल सेल वेलनेस हब का शुभारंभ शनिवार को जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया। इस अवसर पर उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह जी मीणा और आरएनटी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। मंत्री बाबूलाल खराड़ी व अतिथियों ने पूरे बाल चिकित्सालय और उद्घाटन होने वाले काउंसलिंग रूम प्ले एरिया और ओपीडी वार्ड का दौरा किया और फीता काटकर वैलनेस हब का उद्घाटन किया।

मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि हम रोग मुक्त रहेंगे तो देश विकास करेगा। जनजाति क्षेत्र में फैली इस बीमारी को दूर करना ही हमारा उद्देश्य है जिसेस एक स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि सिकल सेल सेंटर के अच्छे कार्य के कारण ही आज यह एक वैलनेस आपका सपना साकार हुआ है जो की एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है और साथ ही आज एक सेंटर आफ कॉम्पिटेंस भी है। सांसद डॉ. रावत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार साझा रूप से सिकल सेल पेशेंट की मदद के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है और आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता की आवश्यकता यदि आरएनटी टीम को है तो प्रपोजल बनाकर भी उपलब्ध करा सकते हैं, उनके प्रपोजल पर और अस्पताल की आवश्यकताओं के लिए पूर्ण ध्यान दिया जाएगा।
आरएनटी प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने हॉस्पिटल में सिकल सेल रोगियों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ आर.एल.सुमन ने कहा की सिकल सेल सेंटर एक बड़ा कदम है और यह भारत का पहला एक्टिव सेंटर है जो डिजिटलाइज है स्क्रीनिंग काउंसलिंग और ओपीडी प्रोवाइड करने वाला अपने तरीके का पहला सेंटर है। नेस्को एनजीओ के सेक्रेटरी गौतम ने कहा कि पेशेंट फर्स्ट अप्रोच गारंटी हॉस्पिटल की सफलता का सबसे बड़ा कारक है अस्पताल स्टाफ और टीम के द्वारा सिकल सेल पेशेंट पर पूरा ध्यान दिया जाता है। नीवो नोर्डिक्स फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी विक्रांत ने कहा कि आप भविष्य में सिकल सेल पेशेंट एक सफल जीवन जी सकते हैं और दर्द मुक्त जीवन जी सकते हैं हमारी संस्था का फारमा इस दिशा में सशक्त प्रयास कर रहा है। अंत में आभार डॉ भूपेश जैन ने जताया।
About Author
You may also like
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर