
उदयपुर। उदयपुर सिटीजन सोसायटी ने ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताते हुए रेलवे से उदयपुर-अहमदाबाद-मुंबई व दक्षिण भारत की ओर सुपरफास्ट रेल सेवाएं शीघ्र शुरू करने की मांग की है।
सोसायटी अध्यक्ष क्षितिज कुम्भट ने बताया कि डूंगरपुर स्थित रेलवे टीएसएस को हाईपावर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है। ऊर्जा राज्य मंत्री ने इस पर त्वरित निर्णय लेकर यह कार्य पूरा कराया, जिससे अब तेज गति की रेलगाड़ियां चलाने में कोई तकनीकी बाधा नहीं रही।
कुम्भट ने कहा कि ग्रीष्मावकाश, बरसात व आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए जल्द से जल्द नई रेलगाड़ियां शुरू की जाएं, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिले और यात्रियों को सीधी व तेज कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सके।
सोसायटी ने इस आशय का एक पत्र रेल मंत्री को भी भेजा है, जिसमें उदयपुर से अहमदाबाद, मुम्बई और दक्षिण भारत के लिए सुपरफास्ट ट्रेनों को तुरंत हरी झंडी देने का अनुरोध किया गया है।
About Author
You may also like
-
बर्थडे शो : कर्मचारियों, व्यापारियों, मित्रों में खिलता ‘कमल’
-
भारत ने ब्राजील के बेलेम में यूएनएफसीसीसी कॉप-30 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में समतामूलक जलवायु कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
-
डिजीलॉकर नागरिकों, मंत्रालयों और विभागों को जोड़ने वाली ट्रस्ट लेयर के रूप में काम करता है – जो सुरक्षित, इंटरऑपरेबल और जवाबदेह डिजिटल गवर्नेंस को सक्षम बनाता है : एस कृष्णन, सचिव, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
-
भाजपा में ‘बर्थडे पॉलिटिक्स’ का नया अध्याय — शहर विधायक ताराचंद जैन के जन्मदिन पर सीएम ने भी उदयपुर आकर मुंह मीठा कराया
-
बीजेपी में जमीन के कारोबार पर उठे सवाल : यूडीए ने सरकारी जमीन पर बने 72 निर्माण और 50 दीवारें गिराईं, आरोप नेताओं पर — पार्टी क्यों मौन?