बिजली का संकट दूर, अब शीघ्र दौड़े उदयपुर से मुम्बई-अहमदाबाद की सुपरफास्ट रेलगाड़ियां : सिटीजन सोसायटी ने रेल मंत्री से किया आग्रह


उदयपुर। उदयपुर सिटीजन सोसायटी ने ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताते हुए रेलवे से उदयपुर-अहमदाबाद-मुंबई व दक्षिण भारत की ओर सुपरफास्ट रेल सेवाएं शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

सोसायटी अध्यक्ष क्षितिज कुम्भट ने बताया कि डूंगरपुर स्थित रेलवे टीएसएस को हाईपावर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है। ऊर्जा राज्य मंत्री ने इस पर त्वरित निर्णय लेकर यह कार्य पूरा कराया, जिससे अब तेज गति की रेलगाड़ियां चलाने में कोई तकनीकी बाधा नहीं रही।

कुम्भट ने कहा कि ग्रीष्मावकाश, बरसात व आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए जल्द से जल्द नई रेलगाड़ियां शुरू की जाएं, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिले और यात्रियों को सीधी व तेज कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सके।

सोसायटी ने इस आशय का एक पत्र रेल मंत्री को भी भेजा है, जिसमें उदयपुर से अहमदाबाद, मुम्बई और दक्षिण भारत के लिए सुपरफास्ट ट्रेनों को तुरंत हरी झंडी देने का अनुरोध किया गया है।

About Author

Leave a Reply