
रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर रहेगा संगठन का विशेष फोकस
जयपुर। पंजीकृत सामाजिक संस्था अल कुरैश फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आदर्श नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के वर्तमान अध्यक्ष वसीम अकरम कुरैशी ने की। इस दौरान तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
संस्था के नए अध्यक्ष के रूप में अब्दुल हमीद कुरैशी उर्फ भैया भाई को चुना गया है। एडवोकेट सगीर अहमद कुरैशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बबलू भाई को उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं, मोबीन कुरैशी को सचिव और एडवोकेट रियाजुद्दीन कुरैशी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
संस्था में अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति इस प्रकार की गई:
संरक्षक – नवाब कुरैशी
संयुक्त सचिव – सलीम कुरैशी
संगठन मंत्री – आरिफ मोहम्मद, नईम कुरैशी, शकील कुरैशी, मुश्ताक कुरैशी
प्रचार मंत्री – शहजाद कुरैशी, रियाज कुरैशी, इदरीस कुरैशी, साजिद कुरैशी
बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी वसीम कुरैशी ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए निर्धारित किया गया है।
रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर होगा विशेष बल
गौरतलब है कि अल कुरैश फाउंडेशन बीते तीन वर्षों से समाज में शिक्षा, व्यवसायिक विकास, सामाजिक चेतना और सामाजिक कुरुतियों के उन्मूलन के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। संस्था का प्रमुख लक्ष्य समाज को रोजगारोन्मुखी शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने इस बात पर जोर दिया कि आगामी समय में संस्था संविधान, नीति एवं कार्यक्रमों के अनुसार समाजहित में योजनाओं को गति देगी। रोजगारपरक प्रशिक्षण, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम और युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर बालिका गृह में रेप का आरोप : डॉक्टर की मौजूदगी संदिग्ध, बाल आयोग और प्रशासन ने शुरू की जांच
-
जब शिक्षक शोषक बन जाए : चित्तौड़गढ़ के बेगूं के सरकारी स्कूल की घटना और समाज का आत्ममंथन
-
पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी. वाय. चंद्रचूड़ ने वायसरॉय वेदांता रिपोर्ट को बताया ‘मानहानिकारक और अविश्वसनीय’
-
राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल : देर शाम 142 RAS अफसरों के तबादले, कौन कहां गया..देखें सूची
-
स्मृति शेष : वो किरदार, जो ज़िंदगी की क्लोज़-अप में भी ईमानदारी से मुस्कुराता था—प्रो. विजय श्रीमाली