कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को कई सार्वजनिक परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। शुभम द्विवेदी, जो हाल ही में पहलगाम हमले में शहीद हुए थे, के परिवार ने इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी।
शुभम की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा कि वे पूरी तरह से उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कहा,
“आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है।”
पीएम मोदी ने इस घटना के बारे में विस्तार से बात की और आतंकवाद के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया।
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने भी बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए आभार प्रकट किया। संजय द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने परिवार के साथ पहलगाम हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है और इस लड़ाई में पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
यह मुलाकात शहीद परिवार के लिए सांत्वना का मौका बनी और प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी प्रतिबद्धता के साथ लड़ाई जारी रखेगा।
About Author
You may also like
-
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस : हिन्दुस्तान जिंक ने पारिस्थितिकीय बहाली में रचा नया कीर्तिमान
-
वन नेशन-वन इलेक्शन : विकास का स्पीड ब्रेकर हटाने की जरूरत — सुनील बंसल
-
पेयजल झीलों में समा रहा पशु मल, जन स्वास्थ्य के लिए बना खतरा
-
प्रधानमंत्री : मन की बात की 124वीं कड़ी…
-
हरिद्वार : मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की त्रासदी, 6 लोगों की जान गई