
जिला कलेक्टर महोदय
श्रीमान नमित मेहता
उदयपुर (राजस्थान)
विषय : शहर के मध्य में स्थित तीन डिस्पेंसरियों के एकीकरण एवं मल्टीस्टोरी मिनी सेटेलाइट अस्पताल की स्थापना हेतु अनुरोध।
महोदय,
निवेदन है कि मैं उदयपुर शहर का एक जागरूक नागरिक होते हुए, आपके संज्ञान में एक अत्यंत आवश्यक विषय लाना चाहता हूँ, जो कि नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है।
जैसा कि अवगत है, जब उदयपुर शहर की सीमा चारदीवारी तक सीमित थी, उस समय धानमंडी क्षेत्र में एक डिस्पेंसरी की स्थापना की गई थी, जिसका संचालन आज भी आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन किया जा रहा है। कुछ वर्ष पूर्व तक इसी क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) का कार्यालय भी स्थित था, जिसे अब बड़ी में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहां भी एक नई डिस्पेंसरी स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित हो रही है। इसके अतिरिक्त, अमल का कांटा क्षेत्र, जो उपरोक्त स्थानों से लगभग 300 मीटर की दूरी पर है, वहां तीसरी डिस्पेंसरी भी कार्यरत है।
उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त तीनों चिकित्सा संस्थान एक-दूसरे के अत्यंत समीप स्थित हैं, और यह संपूर्ण परिसर लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में फैला हुआ है। ऐसी स्थिति में, मेरा यह सुझाव है कि इन तीनों डिस्पेंसरियों को एकीकृत कर एक मल्टीस्टोरी मिनी सेटेलाइट अस्पताल की स्थापना की जा सकती है। यदि इसका संचालन आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन किया जाए तो यह न केवल प्रशासनिक रूप से सुव्यवस्थित रहेगा, बल्कि बेहतर चिकित्सा सेवाएं भी सुनिश्चित की जा सकेंगी।

इस प्रस्ताव से निम्न लाभ स्पष्ट रूप से सामने आते हैं:
शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को सुलभ व समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
महाराणा भूपाल चिकित्सालय (एमबी अस्पताल) पर मरीजों का भार कम होगा।
स्वास्थ्य विभाग एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बीच समन्वय बढ़ेगा।
एकीकृत ढांचा आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रूप में प्रस्तुत कर सकेगा।
विदित हो कि यह विषय पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है, किंतु अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है। विगत दिनों आपने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सशक्त बनाने में विशेष रुचि दिखाई है, जो अत्यंत सराहनीय है। इसी विश्वास के साथ मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित करने की कृपा करें।
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में,
सादर,
[उदयपुर का नागरिक]
About Author
You may also like
-
स्मिता पाटिल की पुण्यतिथि : बेटे प्रतीक बब्बर हुए भावुक, बोले—आप हमेशा दिल में रहेंगी
-
उदयपुर बार एसोसिएशन ने रचा इतिहास : पिता के बाद पुत्र भी अध्यक्ष बने, 28 साल बाद दोहराई गौरवगाथा
-
उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम
-
मेरी कहानी – नारायण सेवा संस्थान के वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी हॉस्पिटल से
-
उदयपुर में बड़ा हादसा : ढाई घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही महिला, रिवर्स चलकर छत से टकराई लिफ्ट—ड्रिल मशीन से दीवार तोड़कर बचाया गया