दी उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 31वीं आमसभा
उदयपुर। दी उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 31वीं आमसभा शनिवार को सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल परिसर में गरिमामयी वातावरण में आयोजित हुई। इस अवसर पर 960 से अधिक महिला सदस्याओं के साथ शहर के प्रतिष्ठित अतिथि एवं सहकारिता जगत से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने दी एफोर्डेबल हाउसिंग योजना में भागीदारी की सलाह
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि महिला बैंक को प्रधानमंत्री की एफोर्डेबल हाउसिंग योजना में भागीदार बनकर महिला सशक्तिकरण को नई ऊँचाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा, “इस बैंक ने महिला नेतृत्व में सहकारिता के नए प्रतिमान गढ़े हैं। ऐसे संस्थानों को सहकारिता क्षेत्र का भारत रत्न मिलना चाहिए, यह पूरे मेवाड़ के लिए गौरव की बात होगी।”
बैंक ने छुआ 203 करोड़ का कुल कारोबार
बैठक की अध्यक्षता कर रहीं बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने बताया कि वर्ष 2024-25 में बैंक ने कुल 203 करोड़ रुपये का कारोबार कर उल्लेखनीय प्रगति की है। वर्तमान में बैंक की कुल जमाएं ₹141.00 करोड़ हैं जबकि ऋण वितरण ₹62.07 करोड़ के स्तर पर पहुँच गया है। बैंक की हिस्सेदारी पूंजी ₹4.25 करोड़, रिजर्व ₹14 करोड़ और नेट एनपीए शून्य है।
उन्होंने बताया कि महिला समृद्धि बैंक ने इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार जीतकर न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है।
डिजिटल क्रांति में अग्रणी बना महिला बैंक
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद चपलोत ने कहा कि बैंक ने डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं में देशभर में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। “हम भारत का पहला ऐसा महिला बैंक हैं जिसने डिजिटल सेवाओं को इतनी तेजी से अपनाया और ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग अनुभव प्रदान किया,” उन्होंने कहा।
विशिष्ट अतिथियों के विचार
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि सहकारिता और डिजिटल बैंकिंग के समन्वय से बैंकिंग सेवाएं अब सामान्य नागरिकों तक भी पहुँच रही हैं। वहीं ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने महिला बैंक की उपलब्धियों को “मेवाड़ की नारी शक्ति का प्रतीक” बताया।
क्षेत्रीय अंकेक्षक आशुतोष भट्ट ने बैंक की कार्यप्रणाली को सराहते हुए कहा कि यहाँ प्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच उत्कृष्ट तालमेल है, जिससे संस्था उद्देश्यपरक और पारदर्शी ढंग से कार्य कर रही है।
उपरजिस्ट्रार लोकेश जोशी ने बैंक को राजस्थान का श्रेष्ठ महिला बैंक बताया और सुझाव दिया कि गरीब महिलाओं को लघु ऋण देने हेतु छोटे समूहों की गारंटी पर ऋण प्रणाली विकसित की जानी चाहिए।
उत्कृष्ट कार्य सम्मान समारोह
इस अवसर पर वर्ष भर में उत्कृष्ट बैंकिंग लेनदेन करने वाले ग्राहकों को सम्मानित किया गया। साथ ही लक्ष्यों की पूर्ति करने वाले बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। विशेष रूप से आईटी प्रमुख निपुण चित्तौड़ा को “भारत रत्न सहकारिता सम्मान” प्राप्त करने के उपलक्ष्य में मंच पर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया एवं श्रीमती सुदर्शना शर्मा ने किया। बैंक उपाध्यक्ष श्रीमती विमला मूंदड़ा ने मंचस्थ अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत किया एवं आभार श्रीमती विद्याकिरण अग्रवाल ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में निदेशक मंडल की सदस्याएँ – दिशाश्री भण्डारी, संजना मीणा, चारु जैन, कंचन केसर सोनी, डॉ. महिमा सामर जैन, मंजु शर्मा, निशा सालवी, सुमन कोठारी, सुशीला मांडावत, पल्लवी नाहर, मीना चौहान, सुभाषिनी शर्मा, आशालता सिंघवी, विंकल मोगरा, खुशबू मालवीय – सहित वरिष्ठ अधिकारी महाप्रबंधक श्रीमती उषा भट्ट उपस्थित रहीं।
About Author
You may also like
-
बड़गांव के जिंदोली गांव की वो रात : जब अचानक लगी आग से जलकर राख हुई सास-बहू, पीछे रह गया सिर्फ़ राख और आंसू
-
जीवन की संध्या में पेंशन के लिए आंदोलन : राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स ने उठाई स्थायी समाधान की मांग
-
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अमेरिकी नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
-
प्रखर ने कोपरनिकस ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया भारत का मान
-
उत्तराखंड के धराली में बादल फटा : खीरगंगा गांव जमींदोज, 34 सेकंड में मलबे में दबे सैकड़ों घर-होटल, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता