भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन : वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण 21 सितंबर को उदयपुर में

उदयपुर। दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के बहुप्रतीक्षित दूसरे संस्करण की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह मेगा स्पोर्ट्स इवेंट 21 सितंबर 2025 को झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। पहले संस्करण की अपार सफलता के बाद, इस साल की मैराथन न केवल भागीदारी के लिहाज से बड़ी होगी, बल्कि अपने खूबसूरत प्राकृतिक मार्ग और समावेशी सोच के चलते भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन के रूप में एक नई मिसाल कायम करने जा रही है।

अरावली की गोद में, फतेहसागर की लहरों के साथ

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन की सबसे बड़ी खासियत इसका मार्ग है, जो प्रतिभागियों को उदयपुर की प्रतिष्ठित फतेहसागर झील और ऐतिहासिक अरावली पहाड़ियों के हरे-भरे, रमणीय रास्तों से होते हुए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है। यह मैराथन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि उदयपुर की विरासत, प्रकृति और जीवनशैली से रूबरू होने का अनूठा अवसर है।

भागीदारी के नए आयाम : फिटनेस से समावेशिता तक

मैराथन में कुल चार श्रेणियां होंगी :

हाफ मैराथन (21.097 किमी)

कूल रन (10 किमी)

ड्रीम रन (5 किमी)

रेस विद चैंपियंस – एक विशेष रेस, जिसमें विशेष रूप से सक्षम बच्चे भाग लेंगे।

इस आयोजन को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (AIMS) द्वारा आधिकारिक मान्यता प्राप्त है, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला है। यह भारत में आयोजित उन गिने-चुने रेस आयोजनों में से है जिन्हें AIMS का प्रमाणन प्राप्त है।

पिछले साल की प्रेरणा, इस साल की तैयारी

पिछले साल 5,200 से अधिक प्रतिभागियों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया था, जिनमें भारत और विश्व के एलीट एथलीट्स, शौकिया धावक और कॉर्पोरेट टीमें शामिल थीं। इस बार आयोजकों ने इससे भी बड़ी भागीदारी का लक्ष्य रखा है।

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा : “वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन हमारे लिए सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि स्वस्थ समुदायों के निर्माण और समावेशिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रतिबद्ध प्रयास है। हम उत्साहित हैं कि 21 सितंबर को हम एक बार फिर उदयपुर को रनिंग मैप पर दुनिया के सबसे सुंदर गंतव्यों में शामिल करने जा रहे हैं।”

पंजीकरण पर विशेष छूट

इस प्रतिष्ठित दौड़ में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक प्रतिभागी [official website] पर जाकर अपना नामांकन कर सकते हैं। 31 जुलाई तक पंजीकरण कराने पर 30% की विशेष छूट दी जा रही है।

हर कदम पर सुविधा : रनर्स के लिए टॉप क्लास प्रबंध

प्रतिभागियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आयोजक संस्था Anybody Can Run की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इनमें शामिल हैं:

हर 2 किलोमीटर पर हाइड्रेशन स्टेशन

प्रशिक्षित डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट्स द्वारा संचालित मेडिकल स्टेशन

रनर्स के लिए विशेष रेस्ट ज़ोन

मार्ग पर मार्गदर्शन के लिए वालंटियर व संकेतक

कॉर्पोरेट, NGO और रनिंग ग्रुप्स की भागीदारी

इस वर्ष आयोजन की खास बात यह है कि हिन्दुस्तान जिंक की ओर से देशभर के कॉर्पोरेट्स, गैर-सरकारी संगठनों और रनिंग क्लब्स को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। आयोजन से पहले इन संस्थाओं के साथ साझेदारी बैठकें की जा रही हैं, जिससे अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

रेस विद चैंपियंस : समावेशी सोच की झलक

मैराथन का सबसे भावनात्मक और प्रेरक भाग है – रेस विद चैंपियंस, जहां विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए एक विशेष रेस आयोजित की जाएगी। इस दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा, जो न केवल समावेशिता का प्रतीक होगा बल्कि समाज में समानता और प्रेरणा का संदेश भी देगा।

उदयपुर – जिंक सिटी से फिटनेस सिटी की ओर

उदयपुर, जिसे 2,500 साल पुरानी जिंक खनन विरासत के चलते “जिंक सिटी” कहा जाता है, अब इस आयोजन के जरिए “फिटनेस सिटी” के रूप में उभर रहा है। भारत के पहले जिंक स्मेल्टर और भूमिगत माइंस के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य के समन्वय ने इसे एक ग्लोबल रनिंग डेस्टिनेशन बना दिया है।

वेदांता रनिंग सीरीज : यह तो बस शुरुआत है

वेदांता ग्रुप की यह पहल केवल एक मैराथन आयोजन तक सीमित नहीं है। यह पूरे देश में हेल्थ और फिटनेस को बढ़ावा देने वाली श्रृंखला का हिस्सा है।

21 सितंबर – वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, उदयपुर

अक्टूबर – वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन

दिसंबर – वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन, जयपुर

इन आयोजनों का उद्देश्य भारत को न केवल एक फिटनेस हब बनाना है, बल्कि सामाजिक समावेश, पर्यावरण जागरूकता और सामुदायिक कल्याण को भी आगे बढ़ाना है।

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक विचार है – स्वस्थ शरीर, सशक्त समाज और समावेशी भविष्य का विचार। यदि आप एक धावक हैं, फिटनेस प्रेमी हैं या सामुदायिक बदलाव में भाग लेना चाहते हैं, तो 21 सितंबर को उदयपुर आपका स्वागत करने को तैयार है।

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण करने और भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन में भाग लेने के लिए, कृपया इस लिंक पर जाएं https://wwwtownscriptcom/e/vedanta&zinc&city&half&marathon&2025

अधिक जानकारी के लिए कृपया अवलोकन करें https://vedantazchm-abcr-in/

 

About Author

Leave a Reply