उदयपुर | उदयपुर में पुलिस ने एक ऐसे चेन स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी समान रूप से सक्रिय थीं। चार महिलाओं समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला के खिलाफ तो 11 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
सूचना मिली, दबिश पड़ी, बोलेरो से निकली पूरी टीम
डीएसटी (जिला स्पेशल टीम) प्रभारी श्याम सिंह रत्नू के अनुसार, बीती रात सूचना मिली कि उदयपोल स्थित सेंट्रल बस स्टैंड के पीछे कुछ संदिग्ध लोग एक बोलेरो में बैठे हैं। टीम ने सूरजपोल थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दबिश दी। बोलेरो में बैठे लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे मावली क्षेत्र में अभी-अभी सोने की चेन तोड़कर लौटे हैं।
रक्षाबंधन पर भीड़ में वारदात की तैयारी
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग रक्षाबंधन के मौके पर भीड़भाड़ वाले बाजारों और बस स्टैंड के इलाकों में वारदात करने की योजना बना रहा था। मौके से पुलिस ने चेन काटने के औज़ार, चाकू, मोबाइल फोन और बोलेरो बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में—बाबूलाल कालबेलिया (स्वरूपगंज, सिरोही), रोशन कालबेलिया (स्वरूपगंज, सिरोही), बिंदिया कालबेलिया, हेमलता कालबेलिया, सुंदर बाई, विजय बंजारा (आबू रोड), मनीषा (गोवर्धन विलास, उदयपुर)।
‘लेडी डॉन’ सुंदर बाई पर दर्ज हैं 11 केस
इस गैंग की महिलाएं भी उतनी ही खतरनाक साबित हुईं जितने पुरुष सदस्य। सुंदर बाई पर चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत 11 मामले दर्ज हैं। बाबूलाल पर लूट, मारपीट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 5 मामले। रोशन पर जानलेवा हमला और चोरी के 2 मामले व मनीषा पर लूट के मामले दर्ज हैं।
गैंग का मॉडस ऑपरेंडी
जांच अधिकारियों के अनुसार, यह गैंग भीड़ में धक्का-मुक्की का फायदा उठाकर जेवरात और चेन झपट लेता था। महिलाएं अक्सर शॉपिंग करने के बहाने भीड़ में घुसतीं और मौका पाकर वारदात कर भाग जातीं। पुरुष सदस्य वाहन चलाते और मौके से फरार होने में मदद करते।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि क्या उन्होंने अन्य जिलों या राज्यों में भी वारदात की है। संभावना जताई जा रही है कि यह गैंग अंतरराज्यीय अपराध चेन का हिस्सा हो सकता है।
About Author
You may also like
-
एलिवेटेड रोड निर्माण को मिली रफ्तार, कोर्ट चौराहे पर मंदिर परिसर अधिग्रहित भूमि पर सड़क कार्य शुरू, मंदिर का मूल स्वरूप सुरक्षित रहेगा
-
घाट बचाओ – संस्कृति बचाओ : झीलों की स्वच्छता और आस्था के केंद्र खतरे में
-
पुलिस हिरासत में ज्वेलरी व्यापारी की मौत — सवालों के घेरे में कांकरोली थाने की कार्यप्रणाली, अधिकारियों पर क्यों नहीं कार्रवाई?
-
नागर घाट महादेव मंदिर विवाद : अतिक्रमण, मूर्ति खंडन और पूजा-अर्चना पर रोक से नाराजगी
-
उदयपुर पुलिस की मिसाल — 8 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने वाला आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार, अफवाह फैलाकर हिंसा करने वाले भी दबोचे गए