
उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में छह आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
क्या है मामला
प्रार्थी दलीचंद निवासी देवाली, नीमचखेडा ने रिपोर्ट दी थी कि आयुष लोढ़ा, राजेंद्र सिंह देवड़ा और वीरेन्द्र सिंह ने ढीकली गांव में 6 बीघा जमीन दिखाकर 2.33 करोड़ रुपये में सौदा तय किया। प्रार्थी से 1.19 करोड़ रुपये फर्दन-फर्दन ले लिए गए और फर्जी डमी खातेदारों के जरिए उप पंजीयन कार्यालय डूंगरपुर में नकली मुख्तियारनामा आम बनवाकर जमीन का इकरार किया गया। बाद में पता चला कि जमीन उनके नाम पर थी ही नहीं और अन्य लोग उस पर काबिज थे।
अब तक की कार्रवाई
• इस मामले में पहले ही 6 आरोपी – रोशनलाल भील, कल्याण सिंह, राजेंद्र सिंह देवड़ा, राजू ननोमा, नारायणलाल और हर्ष आर्य – गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं।
• मुख्य आरोपी आयुष लोढ़ा फरार होकर गोवा चला गया था। 16 अगस्त को अहमदाबाद से लौटते समय पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर उसे गिरफ्तार किया।
• दूसरा आरोपी चेतन शर्मा को 20 अगस्त को उदयापोल से पकड़ा गया।
• दोनों आरोपी एससी/एसटी वर्ग की जमीनों को फर्जी दस्तावेजों से बेचने में सक्रिय थे।
• आयुष लोढ़ा थाना भूपालपुरा का हिस्ट्रीशीटर है।
गिरफ्तार आरोपी
• आयुष लोढ़ा पुत्र स्व. नीलम लोढ़ा, निवासी भूपालपुरा, उदयपुर।
• चेतन शर्मा पुत्र रामलाल शर्मा, निवासी अमल का कांटा, सूरजपोल, उदयपुर।
पुलिस टीम
• छगन पुरोहित, उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व
• विष्णु शर्मा, कानि. 577
• ऋतुराज सिंह, कानि. 2842
About Author
You may also like
-
शाही मुलाकात : इतिहास संस्कृति और ग्लोबल चर्चा, ट्रंप जूनियर की मेवाड़ी (लक्ष्यराज सिंह मेवाड़) मेहमान नवाजी
-
YouTube जीत चुका है, और शायद हमारा समय भी…मेरी मां हर कमरे में रेडियो 4 चलाती थीं। मैं हर कमरे में YouTube चलाता हूं
-
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 48 IAS अधिकारियों के तबादले, अखिल अरोड़ा एसीएस सीएम नियुक्त
-
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना’ बनने की बजाय इस धरती, इसकी झीलों और इसके प्राकृतिक वैभव की सुरक्षा को बराबर महत्व दें…शाही उत्सव के साये में छिपे प्रश्न—क्या उदयपुर इस वैभव की कीमत चुकाएगा?
-
भरतपुर पुलिस की ऐतिहासिक कार्रवाई : फर्जी निवेश वेबसाइट चलाकर ₹3500 करोड़ से अधिक की ठगी का नेटवर्क ध्वस्त, 5 आरोपी गिरफ्तार