
उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में छह आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
क्या है मामला
प्रार्थी दलीचंद निवासी देवाली, नीमचखेडा ने रिपोर्ट दी थी कि आयुष लोढ़ा, राजेंद्र सिंह देवड़ा और वीरेन्द्र सिंह ने ढीकली गांव में 6 बीघा जमीन दिखाकर 2.33 करोड़ रुपये में सौदा तय किया। प्रार्थी से 1.19 करोड़ रुपये फर्दन-फर्दन ले लिए गए और फर्जी डमी खातेदारों के जरिए उप पंजीयन कार्यालय डूंगरपुर में नकली मुख्तियारनामा आम बनवाकर जमीन का इकरार किया गया। बाद में पता चला कि जमीन उनके नाम पर थी ही नहीं और अन्य लोग उस पर काबिज थे।
अब तक की कार्रवाई
• इस मामले में पहले ही 6 आरोपी – रोशनलाल भील, कल्याण सिंह, राजेंद्र सिंह देवड़ा, राजू ननोमा, नारायणलाल और हर्ष आर्य – गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं।
• मुख्य आरोपी आयुष लोढ़ा फरार होकर गोवा चला गया था। 16 अगस्त को अहमदाबाद से लौटते समय पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर उसे गिरफ्तार किया।
• दूसरा आरोपी चेतन शर्मा को 20 अगस्त को उदयापोल से पकड़ा गया।
• दोनों आरोपी एससी/एसटी वर्ग की जमीनों को फर्जी दस्तावेजों से बेचने में सक्रिय थे।
• आयुष लोढ़ा थाना भूपालपुरा का हिस्ट्रीशीटर है।
गिरफ्तार आरोपी
• आयुष लोढ़ा पुत्र स्व. नीलम लोढ़ा, निवासी भूपालपुरा, उदयपुर।
• चेतन शर्मा पुत्र रामलाल शर्मा, निवासी अमल का कांटा, सूरजपोल, उदयपुर।
पुलिस टीम
• छगन पुरोहित, उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व
• विष्णु शर्मा, कानि. 577
• ऋतुराज सिंह, कानि. 2842
About Author
You may also like
-
उदयपुर बीजेपी की संवेदनहीन सक्रियता पर सवाल : जब राजनीतिक संवाद खत्म होता है, तब ‘हाथापाई’ राजनीतिक अभिव्यक्ति का नया माध्यम बन जाती है
-
जयपुर में एसएमएस ट्रॉमा सेंटर अग्निकांड के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई : अधीक्षक और प्रभारी डॉक्टर पद से हटाए गए, अभियंता निलंबित, फायर एजेंसी पर एफआईआर के निर्देश
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से