उदयपुर/राजसमन्द। ब्राम्हण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को उदयपुर के पायड़ा स्थित बड़ा नागदा सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के हजार वर्ष पुराने गौरवशाली इतिहास पर विस्तृत और सारगर्भित चर्चा हुई।
सामाजिक उत्थान और युवा भविष्य पर होगी चर्चा
संस्थान के लज्जाशंकर नागदा ने बताया कि आगामी 31 अगस्त को समाज के प्रतिनिधियों की एक बड़ी सभा निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित होगी। इस सभा में सामाजिक उत्थान, युवाओं के भविष्य निर्माण और अन्य सामाजिक विकास के कार्यों पर गहराई से विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस बैठक में मंच एवं स्वागत समिति और जलपान-भोजन समिति का भी गठन किया गया, जिसके प्रभारी के रूप में सर्वसम्मति से ओमप्रकाश तोलावत को नियुक्त किया गया।
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा, पूर्व प्राचार्य धर्मनारायण नागदा, एमपीयूएटी के पूर्व कुलपति डॉ. उमाशंकर शर्मा, शिक्षाविद डॉ. माधव नागदा, इंजीनियर हरिकांत भट्ट और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पन्नालाल नागदा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में बड़ा खुलासा : ASP के लिए ₹3.50 लाख की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार
-
फतहसागर की प्रेम कथा : जब झील छलकती है, दिल भी भर आते हैं…चारों गेट खोले
-
जसवंत सिंह मण्डावर राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त : भारतीय रावत महासभा जनकपुरी नई दिल्ली की कार्यकारिणी का विस्तार
-
जिसका हमें था इंतजार वो घड़ी आ गई… : फतहसागर के लबालब होने का जश्न
-
न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश ने गढ़चिरौली आगजनी मामले में सुरेंद्र गाडलिंग की ज़मानत याचिका पर सुनवाई से खुद को किया अलग