
उदयपुर। जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई, जिसमें शहरी सेवा शिविर (15 सितम्बर से) और ग्रामीण सेवा शिविर (17 सितम्बर से) प्रारंभ होने वाले विशेष अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ब्लॉक एवं नगर निकाय स्तर पर दो-दो पंचायतों/वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाना प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के लक्ष्य तय कर शिविरों में अधिकतम लाभार्थियों तक योजनाएं पहुँचाने का कार्य सुनिश्चित करें। साथ ही, आपदा प्रबंधन से जुड़े लंबित प्रस्तावों को शीघ्र तैयार करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम दीपेंद्र सिंह राठौड़, सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, जबकि उपखंड अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
About Author
You may also like
-
देश दुनिया की प्रमुख खबरें यहां पढ़िए…संसद से लेकर सड़क तक, ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक
-
भारत और दुनिया से प्रमुख खबरें…यहां पढ़िए
-
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया ‘प्रेमार्पण’ प्रदर्शनी का शुभारंभ
-
ऑस्ट्रेलिया में बोंडी बीच हमला : हमलावर से बंदूक छीनने वाले अहमद अल अहमद कौन हैं…जिनको अब लोग बोल रहे हैं हीरो
-
ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय पर आतंकी हमला, सुरक्षा बलों की तत्परता से हालात काबू में; वैश्विक नेताओं ने जताई संवेदना