राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : 10,000 पदों के लिए 5 लाख से अधिक उम्मीदवार मैदान में

  • 13 और 14 सितंबर को होगी लिखित परीक्षा; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जयपुर । राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 10,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 5 लाख 24 हजार 740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन पदों में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार और हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पदमिनी देवी के पद शामिल हैं।
परीक्षा की जानकारी देते हुए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्री बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि विज्ञापित पदों के अनुसार कांस्टेबल सामान्य नॉन टीएसपी के 8512 पद, टीएसपी के 867, चालक नॉन टीएसपी के 503, टीएसपी के 47 और कांस्टेबल बैण्ड के 71 पद है। विज्ञापित पदों में 03 नवसृजित आरएसी महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई व पदमनी देवी के कुल 1500 पदों एवं पुलिस दूर संचार में कानिस्टेबल आईटी के 1469 पदों को सम्मिलित किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है जिसके अनुरूप ही विज्ञापित पदों में महिलाओं के लिये कुल 3303 पद सम्मिलित किये गये है।
एडीजी श्री पाण्डेय ने बताया कि शनिवार 13 सितम्बर को पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल व चालक पद के लिए तथा 14 सितम्बर को कॉन्स्टेबल पुलिस, इन्टेलीजेंस, आरएसी, एमबीसी के कॉन्स्टेबल सामान्य व चालक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
13 सितम्बर को लिखित परीक्षा अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 बजे तक केवल द्वितीय पारी में आयोजित है, जिसमें नौ जिलों के 280 परीक्षा केदो में 1 लाख 5 हजार 846 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि 14 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक पहली पारी में 21 जिलो के 582 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 9 हजार 987 अभ्यर्थी और अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 तक दूसरी पारी में 21 जिलो के 580 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 8 हजार 907 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र गुरुवार 11 सितम्बर को अपलोड किये जा चुके है। कॉन्स्टेबल बैण्ड पद के अभ्यर्थियों के लिये लिखित परीक्षा का प्रावधान नही रखा गया है।
अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया, कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे अनवरत कार्यरत है।

पारदर्शिता एवं शुचिता के पुख्ता इंतजाम

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री वी के सिंह लिखित परीक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता के लिए काफी व्यवस्थाएं पुलिस विभाग द्वारा की गई है।

  • सभी परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी से कवर किया जाकर पुलिस मुख्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें लाईव प्रसारण और मॉनेटरिंग के लिए आईटी प्रशिक्षित अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
  • परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वारा पर पर अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक जांच (Manual frisking) के लिए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम एवं एचएचएमडी माध्यम से सघन तलाशी के लिए एजेन्सी के प्रतिनिधियों को तैनात किया गया है।
  • परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की बॉयोमैट्रिक जॉच उपरान्त ही प्रवेश दिया जायेगा।
  • सभी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक डिवाईस को निष्प्रभावी करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगाये गये है।
  • परीक्षा केन्द्र के अन्दर इलेक्ट्रोनिक डिवाईज को पूर्णरूपेण वर्जित रखा गया है।
  • परीक्षा केन्द्र पर डयूटी के लिए नियोजित स्टाफ के लिये पहचान पत्र जारी किये गये है ताकि अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही कर सके।
  • परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सुरक्षा और गोपनीयता की दृष्टि से 9 स्तर की पैकिंग में रखा गया है।
  • परीक्षा सामग्री (प्रश्न पत्र इत्यादि) के संग्रहण के लिए बनाये गये अस्थाई ट्रेजरी रूम को सीसीटीवी के कवर किया गया है एवं उस की सुरक्षा के लिए हथियार बन्द गार्ड तैनात की गई। परीक्षा सामग्री की लोडिंग एवं अनलोडिंग प्रक्रिया को वीडियोग्राफी में कवर किया जा रहा है। जिसकी ऑनलाईन निगरानी पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी की जा रही है।
  • परीक्षा सामग्री को परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर नियत समय पर पहुंचाने एवं प्रयुक्त सामग्री को वापस संग्रहण स्थल पर पहुंचाने के लिए पुलिस परिवहन अधिकारियों एवं उनके साथ हथियार बन्द गार्ड तैनात किये गये है।
  • परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों एवं परीक्षा के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये है तथा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से ब्रीफिंग भी की गई है।
  • जिला कलक्टर एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गृह विभाग के माध्यम से लिखित परीक्षा विधिवत, सुचारू और दुरूस्त रूप से आयोजन करवाये जाने सम्बन्धी आवश्यक संसाधन / व्यवस्था करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
  • संगठित गिरोह द्वारा स्मार्ट गजेट (मोबाईल, ब्ल्यू टूथ आदि) का उपयोग कर नकल कराने वाले गिरोह औऱ संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के लिए सम्बन्धित जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है।
  • अभ्यर्थियों व उनके अभिभावक का भी एक जिले से दूसरे जिले में तथा परीक्षा केन्द्रों पर आवागमन के लिए रोडवेज व रेल्वेज के अधिकारियों को गृह विभाग के माध्यम से निर्देशित किया गया है।
    ————-

About Author

Leave a Reply