उदयपुर शहरी सेवा शिविर 2025 : लंबे समय से अटके काम मिनटों में निपटे

फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। नगर निगम उदयपुर द्वारा राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 के दूसरे दिन भी शहरवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला। गुरुवार को वार्ड संख्या 13 से 17 तक के नागरिकों हेतु शिविर का आयोजन मीरा कला मंदिर, पारस चौराहा पर किया गया, जहां सैकड़ों लोग पहुंचे और अपने लंबित कार्य पूरे करवाकर लाभान्वित हुए।


नगरीय विकास कर पर भारी छूट का लाभ
शिविर में सबसे अधिक उत्साह नगरीय विकास कर जमा कराने को लेकर रहा। निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विशेष छूट दी गई है, जिसका कई लोग फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने बकाया करदाताओं से अपील की कि वे छूट का लाभ उठाकर शीघ्र ही कर जमा कराएं, क्योंकि यह कर हर हाल में वसूला जाएगा।
भवन अनुमति से खुश हुए आवेदक
दूसरे दिन भी भवन अनुमति से जुड़े प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया गया। जिन लोगों को तत्काल अनुमति मिली, उन्होंने नगर निगम और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
146 स्थानों पर पहुंची रोशनी
शिविर के दौरान मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत शाखा ने शहर के 146 स्थानों पर रोशनी उपलब्ध करवाई, जिससे लोग काफी संतुष्ट दिखे।
24 परिवार जुड़े खाद्य सुरक्षा से
गुरुवार को आयोजित शिविर में 24 परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा गया। अब उन्हें कम कीमत पर खाद्य सामग्री मिलेगी।
लंबे समय से अटके कार्यों का निस्तारण
• जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र: 233 जारी
• भवन अनुमति: 3 प्रकरण निस्तारित
• नामांतरण: 5 प्रकरण पूरे
• सीवरेज कनेक्शन: 5 आवेदकों को तुरंत कनेक्शन
आज सेक्टर-14 में लगेगा शिविर
निगम आयुक्त ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड संख्या 18 से 22 के लिए शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन, सेक्टर-14 में किया जाएगा।
विधायक मीणा ने किया निरीक्षण
शिविर के दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए सफल आयोजन पर प्रसन्नता जताई। उनके साथ निवर्तमान उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व पार्षद चंद्रकला बोल्या, समाजसेवी दीपक बोल्या और अमृतलाल मेनारिया मौजूद रहे।
 यह शिविर न केवल लंबित कार्यों को तेजी से निपटा रहा है, बल्कि लोगों को राहत और विश्वास भी दिला रहा है।

About Author

Leave a Reply