
लतीफ
उदयपुर। शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच नई द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा दौरे के दौरान इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दिन विशेष ट्रेन चलाए जाने के बाद, इस रेलसेवा का नियमित संचालन 27 सितंबर से शुरू होगा।
नई ट्रेन सेवा के अनुसार, उदयपुर से ट्रेन हर बुधवार और शनिवार को शाम 4.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 2 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 सामान्य श्रेणी, 1 पॉवरकार और 1 गार्ड डिब्बा शामिल हैं। इस दूरी को ट्रेन लगभग 17 घंटे 45 मिनट में तय करेगी।
चंडीगढ़ से ट्रेन का प्रस्थान :
चंडीगढ़ से यह ट्रेन हर गुरुवार और रविवार को दोपहर 11.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार :
गाड़ी संख्या 20989: उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, उदयपुर से बुधवार और शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे पहुंची और 23.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 09.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 20990 : चंडीगढ़-उदयपुर सिटी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से गुरुवार और रविवार को 11.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.15 बजे पहुंची और 21.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 05.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
मुख्य स्टेशनों पर ठहराव :
राणाप्रतापनगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अम्बाला कैंट।
इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच यात्रा अब और सुविधाजनक और तेज़ होगी।
About Author
You may also like
-
पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ ऑपरेशन व्हाइट बॉल, तिलक और अभिषेक ने दिलाया भारत को एशिया कप
-
भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीता : खेल से आगे राजनीति और कूटनीति का असर
-
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की तीसरी पारी और उदयपुर क्रिकेट की नई जिम्मेदारियां
-
विश्व पर्यटन दिवस पर फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के लेंस से : राजस्थानी ड्रेस बनी सैलानियों की पहली पसंद
-
विश्व पर्यटन दिवास : उदयपुर की विरासत, हमारा गौरव