अमेज़न ने कहा – इंटरनेट सेवा में आई समस्या सुलझाई, सैकड़ों वेबसाइट्स हुई थीं प्रभावित
वॉशिंगटन।
अमेज़न वेब सर्विसेज़ (AWS) में सोमवार को आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते दुनिया की कई प्रमुख वेबसाइटें अस्थायी रूप से ठप पड़ गईं। इस दिक्कत का असर स्नैपचैट, रेडिट, रोबोलॉक्स समेत एक हज़ार से अधिक वेबसाइट्स और ऐप्स पर पड़ा।
इंटरनेट पर नज़र रखने वाले प्लेटफॉर्म ‘डाउनडिटेक्टर’ ने बताया कि लॉयड्स और हैलिफ़ेक्स जैसे बैंक भी प्रभावित हुए।
अमेज़न ने बाद में बयान जारी कर कहा कि समस्या का समाधान कर लिया गया है, हालांकि कुछ सेवाओं में अब भी दिक्कतें बनी हुई हैं।
कंपनी ने इस रुकावट का कारण स्पष्ट नहीं किया, पर बताया कि यह “डीएनएस (डोमेन नेम सिस्टम) से जुड़ी गड़बड़ी” थी।
तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना दिखाती है कि आधुनिक डिजिटल ढांचा कितना परस्पर जुड़ा हुआ और किसी एक प्रदाता पर निर्भर है।
ट्रंप-पुतिन बैठक में शामिल होने को तैयार ज़ेलेंस्की
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अगर उन्हें बुलाया गया तो वे हंगरी में प्रस्तावित ट्रंप और पुतिन की बैठक में शामिल होने को तैयार हैं।
ट्रंप और पुतिन के बीच हाल ही में फोन वार्ता के बाद घोषणा की गई थी कि दोनों नेता यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए बुडापेस्ट में मिलेंगे।
ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका उद्देश्य “न्यायपूर्ण शांति” हासिल करना है, न कि “तत्काल शांति।”
उन्होंने यह भी कहा कि हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन रूस के करीबी हैं, इसलिए इस बैठक से सकारात्मक नतीजों की उम्मीद सीमित है।
इससे पहले व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात में कई मुद्दों पर मतभेद उभरकर सामने आए थे।
व्हाइट हाउस में नया बॉलरूम निर्माण कार्य शुरू, 25 करोड़ डॉलर की लागत
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस परिसर में नया बॉलरूम बनाने का काम शुरू कर दिया है।
पूर्वी हिस्से में तोड़फोड़ कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।
ट्रंप ने कहा कि यह बॉलरूम “मौजूदा इमारत के निकट होगा लेकिन उससे जुड़ा नहीं रहेगा” और “पूरी तरह आधुनिक” सुविधाओं से युक्त होगा।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर करीब 25 करोड़ डॉलर की लागत आएगी।
ट्रंप के मुताबिक, हर अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में एक भव्य बॉलरूम का सपना देखा था ताकि बड़ी पार्टियों और राजकीय समारोहों का आयोजन किया जा सके।
ट्रंप बोले – अगर हमास नहीं सुधरा तो उसे ‘ख़त्म’ कर दिया जाएगा
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को “बहुत हिंसक संगठन” बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर उसने अपने रुख में बदलाव नहीं किया तो उसे “ख़त्म कर दिया जाएगा।”
उन्होंने दावा किया कि अब हमास को किसी का समर्थन हासिल नहीं है, यहां तक कि ईरान ने भी उससे दूरी बना ली है।
ट्रंप ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ के साथ पत्रकारों से बात कर रहे थे, जब उन्होंने यह बयान दिया।
हाल ही में इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम की घोषणा हुई थी, लेकिन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर समझौते के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।
दिवाली के अगले दिन दिल्ली-एनसीआर में हवा ‘बहुत ख़राब’, पटाखों से बढ़ा प्रदूषण
नई दिल्ली। दिवाली के अगले दिन मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 348, आईटीओ में 345, बुराड़ी में 393 और लोधी रोड पर 334 रहा।
नोएडा और गुरुग्राम में भी स्थिति लगभग वैसी ही रही।
विशेषज्ञों के मुताबिक, देर रात तक फोड़े गए पटाखों से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर केवल ग्रीन पटाखे सीमित समय में जलाने की अनुमति दी थी, लेकिन नियमों का व्यापक उल्लंघन देखा गया।
स्रोत : बीबीसी
About Author
You may also like
-
दीपों का पर्व, उम्मीदों का उजाला
-
फास्टैग वार्षिक पास : इस दिवाली यात्रियों के लिए बेहतरीन उपहार
-
ग्वालियर में सिटी एसपी हिना ख़ान ने लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा, बढ़ते तनाव के बीच शांति बनाए रखने की कोशिश
-
भ्रष्टाचार का जाल : एक अभियंता की करोड़ों की गाथा
-
इग्गी पॉप से लेकर क्लाइमेट क्राइसिस तक : इस हफ़्ते के सबसे ज़रूरी पॉडकास्ट