
द मॉरल शॉपी द्वारा भव्य नारी शक्ति सम्मान का आयोजन
उदयपुर। झीलों की नगरी में 16 नवंबर, रविवार को महिला सशक्तिकरण को समर्पित भव्य ‘नारी शक्ति सम्मान समारोह – हर नारी एक शक्ति’ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रहीं महिलाओं को मंच देकर उनका सम्मान करना है।
कार्यक्रम की आयोजिका मयूरा मेहता ने बताया कि नारी अपने आप में एक अद्भुत शक्ति है और उनके इसी आत्मविश्वास व उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए यह विशेष आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उदयपुर की कई जानी-मानी नारी शक्तियां समारोह में शामिल होंगी।
इन विशिष्ट महिलाओं की होगी उपस्थिति
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रजनी डांगी, चेतना भाटी, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, ऋतु मारू, रश्मि पगारिया, किरण बाला किरण, डॉ. ज्योत्स्ना, पिंकी मंडावत, डॉ. बलदीप कौर, डॉ. रेणु सिरोया, डॉ. दीपमाला मेवाड़ा, रजनी कौर, शीतल शेखावत, योगिनी रुचिका सहित अनेक प्रतिष्ठित महिलाएं उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम स्थल और आकर्षण
समारोह यूनिवर्सिटी कैंपस के गोल्डन जुबली गेस्ट हाउस ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
समारोह में मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां, विभिन्न स्टॉल्स, तथा सम्मानित महिलाओं की उपलब्धियों का प्रोजेक्टर प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र होंगे।
हर चयनित महिला को अनेक पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
मयूरा मेहता का कहना है कि यह अद्भुत अवसर कई महिलाओं को प्रेरणा देगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते प्रदान करेगा।
About Author
You may also like
-
एमपीयूएटी उदयपुर की शोधार्थी पीयूषा शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए चयन
-
उदयपुर में खुदरा उर्वरक विक्रेता प्राधिकार-पत्र प्रशिक्षण सम्पन्न, 45 प्रशिक्षणार्थियों को मिले प्रमाण-पत्र
-
गुजरात में ‘मेड-इन-इंडिया’ कवच 4.0 की शुरुआत, वडोदरा–अहमदाबाद सेक्शन पर बढ़ी रेल सुरक्षा
-
एआई के साथ बदलता भारत : इंडियाएआई मिशन से वैश्विक नेतृत्व की ओर देश का कदम
-
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, शर्मीली हाउस वाइफ थीं