UDA में पहली बार नियुक्त हुआ ASP : राज्य सरकार ने किए 142 ट्रांसफर, उदयपुर में स्वाती शर्मा और माधुरी वर्मा को नई जिम्मेदारियां

उदयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के एडिशनल एसपी स्तर के 142 अधिकारियों के व्यापक तबादले किए हैं। पुलिस विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा देर रात आदेश जारी किए गए, जिसमें उदयपुर से जुड़े कई अहम बदलाव सामने आए हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) में पहली बार एडिशनल एसपी पद स्थापित करते हुए नियुक्ति की गई है।

भीलवाड़ा के सहाड़ा एएसपी रोशनलाल पटेल को UDA उदयपुर में पहले एडिशनल एसपी के रूप में तैनात किया गया है। यह नियुक्ति UDA की मॉनिटरिंग, कानून व्यवस्था और प्राधिकरण क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इसके अलावा एचसीएमयू अजमेर में कार्यरत एएसपी मुकेश कुमार सोनी को एसओजी एएसपी उदयपुर लगाया गया है। वहीं एसओजी उदयपुर में एएसपी पद संभाल रहीं स्वाती शर्मा का ट्रांसफर करते हुए उन्हें अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर उदयपुर भेजा गया है।

पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र उदयपुर से एएसपी माधुरी वर्मा को स्थानांतरित कर महिला अपराध अनुसंधान सेल उदयपुर में तैनाती दी गई है। महिला सुरक्षा और संवेदनशील मामलों को देखते हुए यह जिम्मेदारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इधर, हितेश मेहता को महिला अपराध अनुसंधान सेल उदयपुर से स्थानांतरित कर लीव रिजर्व, सीआईडी सीबी जयपुर भेजा गया है। वहीं खेरवाड़ा पीटीएस के कमांडेंट नरपत सिंह को एएसपी बांसवाड़ा लगाया गया है।

कोटड़ा (उदयपुर) के एएसपी राजेंद्र सिंह जैन का ट्रांसफर करते हुए उन्हें सीआईडी एसएसबी बॉर्डर इंटेलिजेंस जैसलमेर में भेजा गया है।

राज्य सरकार के इस बड़े पैमाने के फेरबदल से उदयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में पुलिस प्रशासनिक ढांचे में नया संतुलन और जिम्मेदारियों का पुनर्विन्यास हुआ है।

About Author

Leave a Reply