
नई दिल्ली/उदयपुर। उदयपुर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह देश-दुनिया की सबसे पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन है। आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में उदयपुर को ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ का प्रतिष्ठित खिताब प्रदान किया गया। यह अवार्ड तब मिला है जब उदयपुर में वेडिंग ऑफ द ईयर हो रही है।
अवॉर्ड सिक्किम के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री टी. टी. भूटिया ने राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और संयुक्त निदेशक, उदयपुर सुमिता सारोच को सौंपा।
उदयपुर को यह सम्मान कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद दिया गया, जिसमें वेडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेरिटेज, लोकेशन वैल्यू, सुविधाएं और पर्यटक अनुभव जैसे कई पैरामीटर शामिल थे। चयन पर्यटन एवं हेरिटेज विशेषज्ञों की जूरी द्वारा किया गया। जूरी में ज्योति मायल, अनुभव सप्रा, कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल, डॉ. नाविना जाफा, डॉ. लतिका नाथ और चेयरपर्सन अनिंदिता घोष शामिल रहे।
उदयपुर—वैश्विक शीर्ष वेडिंग डेस्टिनेशन में लगातार शामिल
ऐतिहासिक महलों, झीलों, हेरिटेज प्रॉपर्टीज और मेवाड़ी संस्कृति की अनूठी छवि के कारण उदयपुर वर्षों से न सिर्फ एशिया, बल्कि वैश्विक रैंकिंग में भी टॉप-5 वेडिंग लोकेशंस में शामिल रहा है।
राजस्थान में 70% से अधिक हेरिटेज प्रॉपर्टीज होने के कारण राज्य डेस्टिनेशन वेडिंग्स का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने अवॉर्ड पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान हमेशा पहली पसंद रहा है। यहां के किले, महल और हवेलियां केवल संरचनाएं नहीं, बल्कि राजस्थान की जीवंत आत्मा हैं।”
वहीं, पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और दूरदर्शी नेतृत्व ने राजस्थान को वेडिंग, वेलनेस और एडवेंचर टूरिज़्म में नई पहचान दिलाई है।
सेलेब्रिटी वेडिंग्स से बढ़ी अंतरराष्ट्रीय पहचान
हाल के वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल सेलेब्रिटी शादियों ने उदयपुर की वैश्विक ब्रांडिंग को और मजबूत किया है। इसी क्रम में उद्योगपति रामराजू मंटेना की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का उदयपुर आगमन भी शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान को नई ऊँचाई दे गया।
पर्यटन उद्योग के लिए सकारात्मक संकेत
दिल्ली में आयोजित इस भव्य समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें देशभर के पर्यटन विशेषज्ञ, ट्रैवल इंडस्ट्री के प्रतिनिधि और बड़े उद्यमी शामिल हुए। उद्योग जगत का मानना है कि यह अवॉर्ड ऐसे समय आया है जब राजस्थान फिल्म शूटिंग, बड़े आयोजनों और वेडिंग टूरिज़्म के क्षेत्र में तेज़ी से उभर रहा है।
यह सम्मान राज्य की ब्रांड वैल्यू, निवेश आकर्षण और पर्यटन विकास के लिए बेहद सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में स्टेबिन बेन और नुपुर सेनन की ‘व्हाइट वेडिंग’, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
-
ऑस्ट्रेलियाई वीज़ा जाल में फंसी ‘अकेली दुल्हन’ किरण की दास्तान : 10 हजार किमी दूर बैठा पति CCTV से रखता था नज़र
-
अब उदयपुर में शाही शादी तो आम बात है…जिनकी शादी है वो कौन हैं और कितनी संपत्ति के मालिक हैं…पढ़िए हबीब की रिपोर्ट
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक पूर्व विद्यार्थी संस्था के चुनाव : जयप्रकाश श्रीमाली अध्यक्ष, अशोक जैन उपाध्यक्ष निर्वाचित
-
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय मना रहा है 40वां स्थापना दिवस, 12 जनवरी को भव्य समारोह