
उदयपुर। टूरिस्ट सिटी की पहचान सिर्फ उसकी खूबसूरत लोकेशन, ऐतिहासिक धरोहरों या पर्यटकों की भीड़ से नहीं होती, बल्कि यहां के आतिथ्य-संस्कृति से भी होती है। ऐसे में शहर के रेस्टोरेंट और होटल्स को अचानक सीज करना न सिर्फ व्यापारियों के बीच नाराज़गी बढ़ाता है, बल्कि पर्यटकों को भी गलत संदेश देता है। यही वजह है कि शनिवार को देहलीगेट स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट पर नगर निगम द्वारा की गई अचानक सीज कार्रवाई ने शहर में हलचल मचा दी।
चश्मदीदों के अनुसार, कार्रवाई ऐसे की गई मानो किसी अपराधी को पकड़ने के लिए टीम पहुंची हो। व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद निगम को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई रोकनी पड़ी और चेतावनी देकर मामला शांत किया गया।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने इस कदम को पूरी तरह अनुचित बताते हुए कहा कि टूरिस्ट सिटी में ऐसे कदम शहर की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं। अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई।
निगम की कार्रवाई के पीछे तर्क यह दिया गया कि रेस्टोरेंट के किचन वेस्ट—जिसमें तेल व वसा शामिल होते हैं—सीवरेज लाइन को जाम कर रहे थे और इससे आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी। शिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त ने अचानक निरीक्षण किया और कुछ कमियां मिलने पर सीज कार्रवाई का आदेश दिया।
हालांकि, सवाल यह उठता है कि शहर में हाल ही में हुई करोड़ों रुपये की हाई-प्रोफाइल शादियों के दौरान 100 प्रतिशत नियमों की पालना हुई थी या नहीं? यदि तब प्रशासन ने लचीला रूख अपनाया, तो स्थानीय व्यापारियों के लिए इतने कठोर कदम क्यों?
समस्या का समाधान टकराव में नहीं, समझाइश और प्रशिक्षण में
किचन वेस्ट और सीवरेज जाम की समस्या सिर्फ इस शहर की नहीं, बल्कि देश के अधिकांश शहरी क्षेत्रों में आम है। ऐसे में जरूरत है—
पहले शिक्षित करने की,
फिर प्रशिक्षित करने की,
और उसके बाद जागरूकता बढ़ाने की।
नगर निगम के पास भी आधुनिक मशीनरी और नियमित सफाई-निगरानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का होना आवश्यक है। दूसरी ओर, रेस्टोरेंट संचालकों को भी किचन वेस्ट को सेपरेटर में रोकने, वसा व तेल को नालियों में जाने से बचाने और वैज्ञानिक तरीके से निपटान की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी निभानी होगी।
स्पष्ट है कि समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, लेकिन उसका हल अचानक और कठोर कार्रवाई नहीं है। शहर की पर्यटन छवि बनाए रखने के लिए प्रशासन और व्यापारियों—दोनों को मिलकर समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे।
About Author
You may also like
-
स्पेन में बड़ा रेल हादसा : पटरी से उतरी हाई-स्पीड ट्रेन दूसरी से टकराई, कम से कम 39 की मौत
-
सत्ता का स्वागत या कौम का उत्थान : स्वागत समारोहों के शोर में दबे कौम के बुनियादी सवाल
-
उदयपुर ओसवाल सभा चुनाव…रिजल्ट तो आप तक पहुंच जाएगा, लेकिन चुनाव सामाजिक लोकतंत्र का उत्सव और पीढ़ीगत बदलाव का संकेत
-
आयुर्वेद के ‘अमृत’: लौंग से लेकर शहद तक, भगवती को प्रिय ये चीजें हैं सेहत के लिए वरदान!
-
रोजाना एक कटोरी ओट्स खाएं : हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को दूर भगाएं!